क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चा जनने साइकिल चला कर अस्पताल पहुंची मंत्री

जेन्टर अब उन महिला नेताओं में शामिल हो गई हैं जो अपने कार्यकाल के दौरान बच्चे को जन्म देने वाली हैं. अस्पताल में दाखिल होने के लिए वो खुद वहां पहुंचीं। ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में अपने नियमों में बदलाव कर महिला नेताओं को हाऊस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में अपने काम के दौरान बच्चे को दूध पिलाने की इजाज़त दी थी. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए न्यूज़ीलैंड की महिला मंत्री खुद साइकिल चला कर अस्पताल पहुंचीं.

ग्रीन पार्टी की जूली जेन्टर 42 सप्ताह यानी 9 महीने के गर्भ से हैं.

उनका कहना है कि उन्होंने साइकिल पर जाने का फ़ैसला किया क्योंकि, "कार में लोगों के लिए अधिक जगह नहीं थी."

उन्होंने अपने पति के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, "रविवार की ख़ूबसूरत सुबह."

Pregnant New Zealand Minister Cycles to Hospital to Give Birth
JULIE GENTER/INSTAGRAM
Pregnant New Zealand Minister Cycles to Hospital to Give Birth

इसी साल जून में प्रधानमंत्री जैसिन्दा आर्डर्न विश्व की दूसरी ऐसी महिला बनीं थीं जिन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान बच्चे को जन्म दिया था.

उन्होंने और जूली जेन्टर ने अपने बच्चे के जन्म के लिए ऑकलैंड सिटी सरकारी अस्पताल को चुना.

38 साल की जेन्टर देश की उप यातायात मंत्री हैं और साइकिलिंग के प्रति अपने प्रेम के लिए भी जानी जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/BmoyxDVh2EU/?hl=en&taken-by=julieannegenter

जूली जेन्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "हमें शुभकामनाएं दीजिए. मैं और मेरे पति ने साइकिल को चुना क्योंकि कार में सभी के लिए जगह नहीं थी. लकिन इस कारण मैं अच्छे मूड में रही."

उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक साइकिल पर उनकी सवारी ढलान से उतरने जैसी रही. वो कहती हैं, "शायद मुझे बीते हफ्तों में और साइकिल चलानी चाहिए थी ताकि बच्चा पैदा होने में आसानी हो."

अमरीका में पैदा हुई जेन्टर ने अपनी गर्भवती होने की घोषणा भी इंस्टाग्राम पर ही की थी. उन्होंने लिखा था, "हमें अपनी साइकिल पर और एक सीट लगवाने की ज़रूरत है."


https://www.instagram.com/p/BfUO94_DLxV/?hl=en&taken-by=julieannegenter

जूली जेन्टर अपने बच्चे के लिए तीन महीने की मैटर्निटी लीव लेने वाली हैं.

जेन्टर अब उन महिला नेताओं में शामिल हो गई हैं जो अपने कार्यकाल के दौरान बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

न्यूज़ीलैंड में 1970 में पहली बार एक महिला सांसद ने अपने कार्यकाल के दौरान बच्चे को जन्म दिया था. 1983 में एक और महिला नेता काम के दौरान बच्चे को दूध पिलाने के लिए सुर्खियों में आई थीं.

https://twitter.com/ianbremmer/status/842062936310923264

ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में अपने नियमों में बदलाव कर महिला नेताओं को हाऊस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में अपने काम के दौरान बच्चे को दूध पिलाने की इजाज़त दी थी.

हाल के सालों में यूरोपीय यूनियन में इटली और स्वीडन की महिला सदस्य अपने बच्चे को गोद में लिए मतदान करने के लिए सुर्खियों में आई थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pregnant New Zealand Minister Cycles to Hospital to Give Birth
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X