क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंप्यूटर से पॉर्न वीडियो मिला, छिनी ब्रितानी डिप्टी पीएम की कुर्सी

डेमियन ग्रीन के दफ़्तर के कंप्यूटर से साल 2008 में पॉर्न वीडियो मिले थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
डेमियन ग्रीन
PA
डेमियन ग्रीन

ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के सबसे क़रीबी मंत्रियों में से एक डेमियन ग्रीन को पद से हटा दिया गया है.

एक जांच में पता चला है कि उन्होंने मंत्रालय के नियमों का उल्लंघन किया है.

जांच में पता चला है कि डेमियन ग्रीन ने साल 2008 में अपने दफ़्तर के कंप्यूटर में मिले पॉर्न वीडियो के बारे में ग़लत और भ्रामक बयान दिए थे.

उन्होंने लेखिका केट माल्टबी को साल 2015 में अहसज महसूस करवाने के लिए भी माफ़ी मांग ली है.

बीबीसी की राजनीतिक संपादक लॉरा क्वेंसबर्ग का कहना है कि प्रधानमंत्री मे के पास ग्रीन को पद से हटाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था.

61 वर्षीय ग्रीन उप प्रधानंत्री की भूमिका में थे. वो दो महीनों के अंतराल में पद छोड़ने वाले तीसरे ब्रितानी मंत्री बन गए है.

इससे पहले माइकल फैलॉन और प्रीति पटेल को नवंबर में पद छोड़ना पड़ा था.

बीबीसी की राजनीतिक संपादक के मुताबिक ग्रीन के मंत्रीमंडल से जाने के बाद प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे अब और अकेली पड़ गई हैं.

अकेली पड़ीं टेरिज़ा?

अपने लिखित बयान में ग्रीन के पद से हटने पर गहरा अफ़सोस जताते हुए टेरीज़ा मे ने कहा है कि मंत्री से जो उम्मीद की जाती है ग्रीन के कृत्य उस पर खरे नहीं उतर पाए.

एक महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में भी उन पर जांच चल रही थी.

हालांकि उन्होंने ख़ुद पर लगे आरोपों को खारिज किया था.

साल 2008 में उनके दफ़्तर के कंप्यूटर से पॉर्न वीडियो मिले थे. हालांकि उन्होंने वीडियो डाउनलोड करने या देखने से इनकार किया था.

कैबिनेट ऑफ़िस की एक अधिकारिक जांच में कहा गया है कि ग्रीन ने अपने कंप्यूटर से पॉर्न वीडियो मिलने के बारे में जो दो बयान दिए थे वो भ्रामक और ग़लत थे और मिनीस्ट्रियल कोड का उल्लंघन थे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Porn video found from computer Chhini British Deputy PM chair
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X