क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन के पॉप सुपरस्टार जॉर्ज माइकल का 53 साल की उम्र में निधन, ह्वाम से हुए थे पॉपुलर

1980 में जोड़ीदार के साथ ह्वाम! नाम से पॉपुलर हुए जॉर्ज माइकल ने बाद में सोलो सिंगिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन के पॉप सुपरस्टार जॉर्ज माइकल का 53 साल की उम्र में ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर स्थित घर में निधन हो गया। क्रिसमस के दिन हुए पॉपुलर सिंगर की मौत की खबर उनके पब्लिशिस्ट ने दी तो दुनियाभर में फैले उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई और वे सोशल मीडिया पर अपने प्रिय सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जॉर्ज माइकल, 1980 में जोड़ीदार एंड्रयू रिजले के साथ ह्वाम! सिंगर के तौर पर फेमस हुए थे। बाद में उन्होंने अकेले ही गाना शुरू किया और वे पॉप स्टार बन गए। Read Also: फेमस प्लेबैक सिंगर को ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने टैक्सी यूज करने से रोका

ब्रिटेन के पॉप सुपरस्टार जॉर्ज माइकल का 53 साल की उम्र में निधन, ह्वाम से हुए थे पॉपुलर

जॉर्ज माइकल को अपने सिंगिंग करियर में तीन ब्रिटिश अवार्ड्स, दो ग्रैमी अवार्ड्स मिले और अब तक उनके गाए हुए 10 करोड़ से भी ज्यादा एलबम बिक चुके हैं। वे पिछले 40 साल से पॉप सिंगिंग और लाइव कंसर्ट के क्षेत्र में सक्रिय थे। अपने जोड़ीदार एंड्र्यू रिजले के साथ ह्वाम! से फेमस होने के बाद उनका सोलो एलबम फेथ और लिस्सेन विदाउट प्रिजुडिस वॉल्यूम 1 की लाखों कॉपियां बिकीं। जॉर्ज माइकल सिंगर थे, गाने भी लिखते थे और म्यूजिक प्रॉड्यूसर भी थे। वह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकनेवाले आर्टिस्ट में से एक थे। दिलकश आवाज के साथ उनके पास खूबसूरत चेहरा भी था इसलिए कम उम्र में लाइव कंसर्ट से लोकप्रियता पाने के बाद वे स्टार बन गए और उन्होंने दुनियाभर के पॉप संगीतप्रेमियों के दिलों पर राज किया।

ह्वाम! के उनके जोड़ीदार एंड्र्यू रिजले, जॉर्ज माइकल को योग कहकर बुलाते थे। उनकी मौत की खबर पाकर रिजले ने ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'अपने प्यारे दोस्त योग को खोने के बाद मेरा दिल टूट गया है।' ग्रैमी विनर लीजेंड सिंगर एल्टन जॉन ने इंस्टाग्राम पर जॉर्ज माइकल के साथ एक फोटो पोस्ट करके लिखा, 'मैं बहुत सदमे में हूं। मैं अपना प्यारा दोस्त खो दिया है। वह बहुत दयालु था, अच्छा इंसान और ब्रिलिएंट आर्टिस्ट था। उनके परिवार, दोस्तों और उनके प्रशंसकों के साथ मैं सहानुभूति व्यक्त करता हूं।'

Comments
English summary
The 53 year old Pop Superstar George Michael has died at home. He shot to fame with the 1980s duo Wham.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X