क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यह तस्‍वीर आपको डरा देगी, अपने ही बच्‍चों को मारकर खा रहे हैं Polar Bear

Google Oneindia News

लंदन। क्‍लाइमेट चेंज और आर्कटिक में बढ़ते इंसानों के दखल ने यहां पर मौजूद पोलर बीयर्स को नरभक्षी होने पर मजबूर कर दिया है। रूस के एक वैज्ञानिक ने इस बात का खुलासा किया है कि यह जानवर अब एक दूसरे को मारकर खाने लगे हैं। वैज्ञानिक की मानें तो तेजी से प‍िघलती बर्फ और यहां से ईधन निकालने के ट्रेंड ने पोलर बीयर की आदतों को खत्‍म कर दिया है। आपको बता दें कि आर्कटिक महासागर की बर्फ तेजी से पिघल रही है।

arctic-polar-bear

18 डिग्री तक पहुंचा आर्कटिक का तापमान

आर्कटिक में इस बार तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। रूस की राजधानी मॉस्को के सेवर्ट्सोव इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉब्लम ऑफ इकोलॉजी एंड एवोल्यूशन में पोलर बीयर एक्‍सपर्ट इलिया मोर्डविंत्सेव ने इस रिसर्च को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि बढ़ते तापमान और यहां पर आने वाली कंपनियों की वजह से बर्फ के स्‍तर में तेजी से कमी आ रही है। इस वजह से पोलर बीयर के शिकार की जमीन भी उनसे छिन चुकी है। वह जमीन पर हैं या फिर ऐसे इलाकों में हैं जहां पर खाने की कमी है। इस वजह से यहां पर कई ऐसे केस हुए हैं जिनमें भालू को नरभक्षी बनते देखा गया है। रूस के रिसर्चर की मानें तो इसकी वजह उनके हिस्‍सों में तेजी से बढ़ती इंसानी गतिविधियां हो सकती हैं। इस घटना को अब तक की सबसे डराने वाली घटना माना जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि आर्कटिक में मौजूद पोलर बीयर्स में नरभक्षी होने के लक्षण थे मगर धरती पर हर तरह का भोजन और संसाधनों की अच्छी मात्रा होने की वजह से उन्होंने कभी अपने प्रजाति के जानवरों को नहीं खाया।

तेजी से पिघल रही है आर्कटिक की बर्फ

जिस तरह से इंसान पर्यावरण का शोषण कर रहा है उसकी वजह से ग्लोबल वॉर्मिंग में भी इजाफा हो रहा है। आर्कटिक का तापमान भी बढ़ रहा है और बर्फ पिघल रही है। पोलर बीयर आर्कटिक की पहचान हैं और यहां पर उनके घरों को पूरी तरह से नष्‍ट कर दिया गया है। आमतौर पर पोलर बीयर समुद्री सील का शिकार करते हैं। अब जबकि यहां की बर्फ पिघल रहीं है तो भालूओं को किनारे पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस वजह से वह शिकार भी नहीं कर पा रहे हैं। इलिया ने कहा, 'पोलर बीयर के बीच नरभक्षण के मामले एक लंबे समय से स्थापित तथ्य ही हैं, लेकिन ऐसे मामले बहुत कम पाए जाते थे। लेकिन अब इस तरह के मामले ज्यादातर देखने को मिल रहे हैं। हम ऐसा कह सकते हैं कि ध्रुवीय भालू में नरभक्षी प्रवृत्ति बढ़ रही है।' उनकी मानें तो पोलर बीयर में इस तरह का बर्ताव भोजन में कमी के कारण हो रहा है। जिसकी वजह से वे जिंदा रहने के लिए मादा और शिशु भालू पर हमला कर रहे हैं. क्योंकि उनका शिकार करना आसान है।

Comments
English summary
Polar Bears in the Arctic are turning to cannibalism because of melting ice.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X