क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

POK और गिलगित-बाल्टिस्तान में नहीं बढ़ाए अतिरिक्त सैनिक, पाकिस्तान आर्मी ने खबरों का किया खंडन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान आर्मी ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें यह कहा गया था कि पाकिस्तान ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी तैनाती का साथ देने के लिए पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान में एलओसी के नजदीक लगभग 20,000 अतरिक्त सैनिकों को स्थानांतरित किया जा रहा है। पाकिस्तान आर्मी ने ऐसी सभी मीडिया रिपोर्ट्स को 'झूठी और गैर-जिम्मेदार' बताया है। बता दें कि गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ जारी तनाव के बीच ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान, भारत को घेरने के लिए एलओसी के नजदीक अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है।

POK and Gilgit-Baltistan soldiers did not increase, Pakistan Army denied the news

पाकिस्तानी सेना के विंग ने ट्विटर पर अपने एक बयान में मीडिया द्वारा किए गए दावे को खारिज किया है। इसके अलावा इस ट्वीट में पाकिस्तान में चीनी सैनिकों की उपस्थिति से भी इनकार किया गया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा, गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) में भारतीय सीमा के करीब जवानों की अतरिक्त तैनाती नहीं की गई है, इसके अलावा चीनी सैनिकों द्वारा स्कार्दू एयरबेस के कथित इस्तेमाल का दावा भी पूरी तरह झूठा है। ऐसी खबरों का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि हम पाकिस्तान में चीनी सैनिकों की मौजूदगी का भी खंडन करते हैं। मालूम हो की भारत चीन के बीच बढ़ते तनाव में मीडिया में ऐसे दावे किए गए थे कि पाकिस्तान ने चीनी सेनाओं के साथ मेल करने के लिए पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान में एलओसी के साथ करीब 20,000 अतिरिक्त सैनिकों' को तैनात किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैनिकों की संख्या, बालकोट हवाई हमलों के बाद की गई तैनाती से भी कहीं ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को उड़ाने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालत पैदा हो गए थे।

यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- आक्रामकता चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का असली चेहरा

Comments
English summary
POK and Gilgit-Baltistan soldiers did not increase, Pakistan Army denied the news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X