क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बम और कैमिकल अटैक भी बेअसर, इजरायल के ऐसे होटल में रुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अगर पूरे होटल पर बमबारी होती है तो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुइट पर खरोंच तक नहीं आएगी और वो अपने आप होटल से अलग हो जाएगा।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

जेरुसलम। अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इजरायल की धरती पर कदम रखा तो खुद वहां के पीएम बेंजामिन नेतान्याहु प्रोटोकॉल तोड़कर अपनी कैबिनेट के साथ स्वागत के लिए पहुंचे। भारतीय प्रधानमंत्री को पीएम नेतान्याहु ने अपना दोस्त बताकर उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि हम लोगों ने 70 साल आपका इंतजार किया। इस स्वागत-सत्कार के बीच क्या आप जानते हैं कि इजरायल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल के जिस सुइट में ठहरे हुए हैं, वो पूरी दुनिया का सबसे सुरक्षित सुइट है।

दुनिया का सबसे सुरक्षित सुइट

दुनिया का सबसे सुरक्षित सुइट

इजरायल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठहरने का इंतजाम होटल किंग डेविड एक सुइट में किया गया है। यह सुइट इतना सुरक्षित है कि बम या कैमिकल अटैक का भी इसपर कोई असर नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे इजरायल दौरे के इनचार्ज और किंग डेविड होटल के डायरेक्टर शेल्डन रिट्ज ने बताया कि उनका सुइट बम हमले, कैमिकल अटैक और हर तरह के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित है।

कैसा भी हमला हो, नहीं आएगी खरोंच

कैसा भी हमला हो, नहीं आएगी खरोंच

रिट्ज के मुताबिक अगर पूरे होटल पर बमबारी होती है तो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुइट पर खरोंच तक नहीं आएगी और वो अपने आप होटल से अलग हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए होटल के 110 कमरों में व्यवस्था की गई है। रिट्ज ने बताया कि उनके होटल में इस सदी के सभी अमेरिकी राष्ट्रपति ठहर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'क्लिंटन से लेकर बुश, ओबामा और हाल में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ठहरने का इंतजाम भी इसी होटल में किया गया था और अब हम पीएम मोदी व उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कर रहे हैं।'

इसलिए खास है ये होटल

इसलिए खास है ये होटल

रिट्ज ने बताया, 'यह होटल दुनिया का सबसे सुरक्षित होटल है और इसकी एक खास वजह है। हमारा होटल डेन होटल्स का हिस्सा है। इनके मालिकों में से एक माइकल फेडरमैन हैं, जिनकी कंपनी 'एलबिट सिस्टम्स' ड्रोन और विमान उपकरण का निर्माण करती है। इनके निर्माण में हम सबसे अच्छे हैं और इसीलिए हमारे होटल का सुइट भी सबसे सुरक्षित है।' आपको बता दें कि भारत में पहला डेन होटल बंगलुरू में खुलने जा रहा है।

खाने से लेकर फूल तक, सब कुछ भारतीय

खाने से लेकर फूल तक, सब कुछ भारतीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शाकाहारी होने का होटल में पूरा ध्यान रखा गया है। होटल में अंडारहित और चीनीरहित डिश ही बनाएं जाएंगी। यहां तक कि होटल में सजावट के लिए फूलों की व्यवस्था भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल की पसंद के मुताबिक की गई है। पीएम मोदी के सुइट में एक अलग किचन की व्यवस्था भी है ताकि किसी भी डिश की इच्छा होने पर तुरंत उसे बनाया जा सके।

पीएम मोदी की पसंद का खास ख्याल

पीएम मोदी की पसंद का खास ख्याल

रिट्ज ने बताया, 'हम जानते हैं कि पीएम मोदी गुजराती भोजन पसंद करते हैं। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा भोजन की एक लिस्ट दी गई है और हम उसी के हिसाब से खाना तैयार करेंगे। हमारे किचन में लिस्ट की सभी डिश को शामिल किया गया है। हालांकि एक-दो डिश हमारे रसोइघर में नहीं हैं लेकिन बाकी सभी चीजों की हमने किचन में व्यवस्था की है।

मोदीमय हुआ इजरायल

मोदीमय हुआ इजरायल

किचन में खाने की व्यवस्था रीना पुष्कर्णा के जिम्मे है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके पसंद का खाना तैयार कर रही हैं। रिट्न ने बताया, 'सारा खाना मसालेदार है। पिछले कुछ दिनों से हमारा पूरा होटल मसालों की सुगंध से भर गया है। बहुत अच्छा लग रहा है।' अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए रिट्ज ने बताया कि जब वो डरबन में थे तो एक भारतीय-संचालित मैनेजमेंट स्कूल के होटल में भारतीय खाना खाते थे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्‍तान हो जाए सावधान, आ रहे इजरायल से हेरॉन ड्रोनये भी पढ़ें- पाकिस्‍तान हो जाए सावधान, आ रहे इजरायल से हेरॉन ड्रोन

Comments
English summary
PM Narendra Modi stayed in World's most secure hotel in Israel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X