क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खटाई में पड़ सकता है पीएम मोदी का विदेश दौरा, पुर्तगाल और फ्रांस दौरा हो सकता है रद्द

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पीएम मोदी का फ्रांस और पुर्तगाल दौरा रद्द हो सकता है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अप्रैल 20: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुर्तगार और फ्रांस का दौरा रद्द हो सकता है। भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ अचानक से काफी तेजी से बढ़ा है, जिसका असर पीएम मोदी के विदेश दौरों पर हो सकता है। सूत्रों के हवाले से भारतीय न्यूज एजेंसी ने लिखा है कि अगले महीने पीएम मोदी का फ्रांस और पुर्तगाल का दौरा खटाई में पड़ सकता है। भारत में इस वक्त हर दिन ढाई लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से अलग अलग देश भारत से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा रहे हैं, इसी बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी का विदेश दौरा रद्द हो सकता है।

खटाई में पीएम मोदी का विदेश दौरा

खटाई में पीएम मोदी का विदेश दौरा

हालांकि, पीएम मोदी का विदेश दौरा अभी तक फाइनल नहीं किया गया है लेकिन एएनआई का कहना है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी थीं। पीएम मोदी के दौरे से पहले भारतीय टीम विदेश जाकर दौरे की तैयारियों में जुट गई थी लेकिन इसी बीच भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ गया और पीएम मोदी का विदेश दौरे के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जानलेवा वायरस को लेकर पीएम मोदी लगातार बैठकों में व्यस्त हैं, जिसका असर उनके विदेश दौरे पर पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगल महीने 8 मई को पीएम मोदी का पुर्तगाल दौरा प्रस्तावित था वहीं पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता के लिए फ्रांस भी जाने वाले थे, जहां वो फ्रेंच राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले थे।

ईयू की बैठक में वर्चुअल होंगे शामिल

ईयू की बैठक में वर्चुअल होंगे शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूरोपीयन यूनियन के साथ होने वाली बैठक में भी वर्चुअल ही शामिल होंगे। पीएम मोदी पुर्तगाल में 8 मई को इंडिया-ईयू समिट में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन, पुर्तगाल मीडिया को डिप्लोमेटिक सूत्रों ने कहा है कि 'हम यूरोपीयन यूनियन और भारत सरकार के साथ इस समिट को वर्चुअल करवाने पर विचार कर रहे हैं'। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से पीएम मोदी के विदेश दौरों के लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी का विदेश दौरा रद्द हो सकता है।

बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का बहुप्रतिक्षित भारत दौरा फिर से कैंसिल हो गया। भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा कैंसिल हो गया है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन चार दिनों के भारत दौरे पर इसी हफ्ते रविवार को आने वाले थे और उनका भारत दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इससे पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भी भारत की यात्रा करने वाले थे। लेकिन उस वक्त ब्रिटेन में कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आ रहे थे वहीं ब्रिटिश वेरिएंट वायरस की स्टडी की जा रही थी, लिहाजा उस वक्त भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा रद्द हो गया था।

ब्रिटेन की रेड लिस्ट में भारत

ब्रिटेन की रेड लिस्ट में भारत

वहीं, ब्रिटेन ने भारत को ट्रैवल रेड लिस्ट में शामिल कर दिया है। भारत में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने ये फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब ब्रिटेन में भारतीयों की एंट्री पर रोक लग गई है। ब्रिटेन सरकार के नए आदेश तक भारतीय यात्रियों की एंट्री वहां नहीं होगी। कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के अपना प्रस्तावित भारत दौरा रद्द करने के कुछ घंटे बाद ही ये फैसला लिया गया है। ब्रिटेन में काफी लोग कोरोनाके बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत को 'रेड लिस्ट' में शामिल करने की मांग भी कर चुके थे।

कट्टरपंथियों ने मचाया कोहराम तो इमरान ने दिखाया भारत का डर, भारतीय मीडिया पर निकाली भड़ासकट्टरपंथियों ने मचाया कोहराम तो इमरान ने दिखाया भारत का डर, भारतीय मीडिया पर निकाली भड़ास

Comments
English summary
PM Modi's visit to France and Portugal may be canceled due to rising Corona cases.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X