क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया में मोदी: जकार्ता में राष्‍ट्रपति विडोडो के साथ पहुंचे इस्तिकलाल मस्जिद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति जोको विडोडो के साथ इस्तिकलाल मस्जिद पहुंचे। पीएम मोदी ने इससे पहले मरकेडा पैलेस में विडोडो के साथ बातचीत की और फिर दोनों नेताओं ने जकार्ता के सबसे पुराने पतंग महोत्‍सव में भी शिरकत की। इंडानेशिया से पीएम मोदी मलेशिया और फिर सिंगापुर जाएंगे।

Google Oneindia News

जकार्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति जोको विडोडो के साथ इस्तिकलाल मस्जिद पहुंचे। पीएम मोदी ने इससे पहले मरकेडा पैलेस में विडोडो के साथ बातचीत की और फिर दोनों नेताओं ने जकार्ता के सबसे पुराने पतंग महोत्‍सव में भी शिरकत की। इंडानेशिया से पीएम मोदी मलेशिया और फिर सिंगापुर जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इंडोनेशिया के साथ मजबूती से खड़ा है। दोनों देशों के बीच रक्षा, विज्ञान, रेलवे, स्‍वास्‍थ्‍य और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मकसद से 15 एमओयू साइन किए हुए हैं।

तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद

तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद

जकार्ता की इस्तिकलाल मस्जिद साउथईस्‍ट एशिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है। इसके अलावा अगर क्षमता की बात करें तो भी इसका नंबर तीसरा है। इस मस्जिद को इंडोनेशिया की आजादी की लड़ाई में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया था और फिर इसका नाम इस्तिकलाल रखा गया था। यह एक अरबी भाषा का शब्‍द है जिसका अर्थ होता है आजादी। 22 फरवरी 1978 को यह मस्जिद आम जनता के लिए खोली गई थी। यह मस्जिद मरडेका स्‍क्‍वायर और जकार्ता के चर्च के पास ही है। साल 1949 में इंडोनेशिया को नीदरलैंड से कड़े संघर्ष के बाद आजादी मिली थी।

विडोडो के साथ उड़ाई पतंग

विडोडो के साथ उड़ाई पतंग

मस्जिद जाने से पहले पीएम मोदी ने इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति विडोडो के साथ पतंग महोत्‍सव में शिरकत की और पतंगबाजी का आनंद उठाया। जकार्ता में इस समय जो पतंग महोत्‍सव चल रहा है वह रामायण और महाभारत की थीम पर आधारित है। इंडोनेशिया में इन थीम के लिए पतंगों को भारतीयों की ओर से तैयार किया गया है। जकार्ता में होने वाला यह पतंग महोत्‍सव इंडोनेशिया का एक अहम महोत्सव है। इस महोत्‍सव का उद्घाटन 29 मई को हुआ है। इन पतंगों को रामायण और महाभारत की कहानियों के आधार पर डिजाइन किया गया है। जकार्ता का पतंग महोत्‍सव यहां के सबसे पुराने महोत्‍सव में से एक है। देश भर से लोग इस महोत्‍सव में हिस्‍सा लेते हैं और अपनी-अपनी खास डिजाइन वाली पतंगों का प्रदर्शन करते हैं।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राष्‍ट्रपति विडोडो से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत-आसियान की साझेदारी एक ऐसी महत्‍वपूर्ण ताकत है जो न सिर्फ इंडो-पैसिफिक रीजन में शांति की गारंटी है बल्कि इसके बाहर भी शांति कायम करने में मदद कर सकती है। पीएम मोदी ने अपने बयान में आतंकवाद का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा, 'भारत, इंडोनेशिया में हाल ही में हुए आतंकी हमलों की निंदा करता है जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई है। भारत आतंकवाद की लड़ाई में मजबूती से इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।पीएम मोदी कालिबाता नेशनल हीरोज सेमेट्री भी गए। यहां पर उन्‍होंने इंडोनेशिया की आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Comments
English summary
PM Narendra Modi at Istiqlal Mosque in Jakarta, Indonesia which is the largest mosque in Southeast Asia and the third largest Sunni mosque in term of capacity.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X