क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे सऊदी अरब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के दौरे पर रियाद पहुंच गए हैं। सोमवार देर रात पीएम किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह सीधा किंग सउद पैलेस पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी दोनों देशों के बीच ऊर्जा, वित्त और तमाम अहम सेक्टर के बीच संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री सऊदी अरब सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के न्योते पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। सऊदी के प्रिंस इस दौरान अपने देश में रूपे कार्ड को लॉन्च करेंगे। सऊदी अरब के अपने दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम के तीसरे सत्र में भी शिरकत करेंगे।

narendra modi

माना जा रहा है कि सऊदी के कुछ मंत्री और अहम गणमान्य इस दौरान पीएम से मुलाकात करेंगे। पीएम इस दौरान एफआईआई के विस्तृत सत्र को भी मंगलवार संबोधित करेंगे। जिसके बाद मंगलवार रात को पीएम भारत रवाना हो जाएंगे। बता दें कि एफआईआई को दाओस इन डेजर्ट के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी मेजबानी 2017 से रियाद करता आ रहा है। इसका मुख्य लक्ष्य किंगडम को इस क्षेत्र में निवेश के हब के रूप में आगे बढ़ाना है।

बता दें कि एफआईआई को दाओस इन डेजर्ट के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी मेजबानी 2017 से रियाद करता आ रहा है। इसका मुख्य लक्ष्य किंगडम को इस क्षेत्र में निवेश के हब के रूप में आगे बढ़ाना है। रियाद रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्ते घनिष्ठ और प्रगाढ़ रहे हैं, ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में सऊदी अरब हमारा सबसे बड़े भरोसेमंद आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है। पीएम ने कहा कि सऊदी अरब के साथ रक्षा, सुरक्षा संस्कृति, शिक्षा सहित तमाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लेकर चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें- शिवसेना की भाजपा को चेतावनी, हमे अन्य विकल्प तलाशने पर मजबूर ना करेंइसे भी पढ़ें- शिवसेना की भाजपा को चेतावनी, हमे अन्य विकल्प तलाशने पर मजबूर ना करें

Comments
English summary
PM Modi arrives to Saudi Arabia on his two day visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X