क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया में मोदी: जकार्ता में पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद के खिलाफ की लड़ाई में भारत आपके साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले इंडोनेशिया दौरे पर हैं और बुधवार को इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति जोको विडोडो ने उनका मरकेडा पैलेस में स्‍वागत किया। मोदी जहां कई एशियाई देशों का दौरा कर चुके हैं तो यह उनका पहला इंडोनेशिया दौरा है। मरकेडा पैलेस में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Google Oneindia News

जकार्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया दौरे पर हैं और बुधवार को इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति जोको विडोडो ने उनका मरकेडा पैलेस में स्‍वागत किया। मोदी जहां कई एशियाई देशों का दौरा कर चुके हैं तो यह उनका पहला इंडोनेशिया दौरा है। मरकेडा पैलेस में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मरकेडा पैलेस में कई बच्‍चे भारत और इंडोनेशिया के झंडे लहराकर पीएम मोदी का स्‍वागत कर रहे थे। इंडानेशिया से पीएम मोदी मलेशिया और फिर सिंगापुर जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इंडोनेशिया के साथ मजबूती से खड़ा है।

modi-in-indonesia-200.jpg

दोनों देशों के बीच 15 एमओयू साइन

भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, विज्ञान, रेलवे, स्‍वास्‍थ्‍य और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मकसद से 15 एमओयू साइन किए गए हैं। मुलाकात और वार्ता के बाद पीएम मोदी और विडोडो की ओर से एक ज्‍वॉइन्‍ट स्‍टेटमेंट जारी किया गया। पीएम मोदी ने कहा, ' इंडो-पैसिफिक रीजन के विकास के लिए भारत और इंडोनेशिया दोनों ही एक नजरिए को साझा करने पर सहमत हुए हैं। भारत की एक्ट ईस्‍ट पॉलिसी और सागर दोनों ही राष्‍ट्रपति विडोडो की मैरिटाइम फुलक्रम पॉलिसी से मिलता है।' आपको बता दें कि सागर का मतलब है सिक्‍योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-आसियान की साझेदारी एक ऐसी महत्‍वपूर्ण ताकत है जो न सिर्फ इंडो-पैसिफिक रीजन में शांति की गारंटी है बल्कि इसके बाहर भी शांति कायम करने में मदद कर सकती है। पीएम मोदी ने अपने बयान में आतंकवाद का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा, 'भारत, इंडोनेशिया में हाल ही में हुए आतंकी हमलों की निंदा करता है जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई है। भारत आतंकवाद की लड़ाई में मजबूती से इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।'

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मरकेडा पैलेस में स्‍वागत से पहले पीएम मोदी कालिबाता नेशनल हीरोज सेमेट्री भी गए। यहां पर उन्‍होंने इंडोनेशिया की आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति जोको विडोडो के आमंत्रण पर जकार्ता पहुंचे हैं। राष्‍ट्रपति विडोडो से वार्ता के अलावा पीएम मोदी भारत-इंडोनेशिया के सीईओ फोरम में होने वाली चर्चा में भी शामिल होंगे और यहां बसे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का मानना है कि भारत और इंडोनेशिया दोनों के बीच मजबूत और दोस्‍ताना रिश्‍ते हैं। दोनों देश पिछले कई वर्षों से गहरी एतिहासिक और कई सभ्‍यताओं के जरिए आपस में जुड़े हैं। 31 मई को पीएम मोदी सिंगापुर में होंगे और सिंगापुर पहुंचने से पहले वह कुछ देर के लिए मलेशिया में रुकेंगे। यहां पर वह मलेशिया के नए नेतृत्‍व को बधाई देंगे और साथ ही प्रधानमंत्री महातिर मोहम्‍मद से भी मुलाकात करेंगे। अपने इस दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इन एशियाई देशों के दौरे का मकसद 'एक्‍ट ईस्‍ट' पॉलिसी को आगे बढ़ाना है।

Comments
English summary
PM Narendra Modi arrives at Merdeka Palace welcomed by Indonesian President Joko Widodo.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X