क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने PM मोदी से की आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर चर्चा

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने PM मोदी से की आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 सितंबर: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान 'सू मोटो' पर आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर चर्चा की है। समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) ने विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि कमला हैरिस ने पीएम मोदी के साथ अपनी पहली बैठक में कहा कि पाकिस्तान में कई आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं, इस सिलसिले में उन्होंने पाक की सरकार से कार्रवाई करने के लिए कहा ताकि इस मामले से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की सुरक्षा को खतरा न हो। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 सितंबर) को कमला हैरिस से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की। पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए वहां बुधवार की रात साढ़े तीन बजे पहुंचे थे।

Recommended Video

PM Modi Kamala Harris Meeting: US Vice President ने Pakistan को दिखाया आईना | वनइंडिया हिंदी
पाकिस्तान में आतंकवादी समूह कर रहा है काम: कमला हैरिस

पाकिस्तान में आतंकवादी समूह कर रहा है काम: कमला हैरिस

समाचार एजेंसी ने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के हवाले से बताया कि वहां संवाददाताओं से कहा गया है कि जब बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच चर्चा के दौरान आतंकवाद का मुद्दा आया, तो उपराष्ट्रपति ने उस संबंध में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया।"

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या कमला हैरिस की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का मुद्दा उठा है? जवाब देते हुए हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं।

PM मोदी की बातों से सहमत थीं कमला हैरिस

PM मोदी की बातों से सहमत थीं कमला हैरिस

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के हवाले से कहा गया है, ''कमला हैरिस ने आतंकवादियों पर पाकिस्तान से कार्रवाई करने को कहा था ताकि इससे अमेरिकी सुरक्षा और भारत की सुरक्षा प्रभावित न हो। कमला हैरिस सीमा पार आतंकवाद के तथ्य पर प्रधानमंत्री मोदी की ब्रीफिंग से सहमत थीं और यह तथ्य कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है और ऐसे आतंकवादी समूहों के लिए पाकिस्तान के समर्थन पर लगाम लगाने और बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता है।" कमला हैरिस ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के सर्वोत्तम हित में लोकतंत्रों की रक्षा करना दोनों देशों का दायित्व है।

आतंकवाद के अलावा इन-इन मुद्दों पर हुई चर्चा

आतंकवाद के अलावा इन-इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया। इसके अलावा विश्व में लोकतंत्र, अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत के लिए खतरों सहित सामान्य हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

'भारत और अमेरिका का तालमेल और सहयोग बढ़ता ही रहेगा'

'भारत और अमेरिका का तालमेल और सहयोग बढ़ता ही रहेगा'

पीएम मोदी ने कमला हैरिस को ''एक परिवार की तरह, रिश्तेदारी की भावना से'' भारत का साध देने के लिए अमेरिका को धन्यनाद दिया। वहीं पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया है। मोदी और हैरिस ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका पहले से ही पार्टनर हैं। हमारे मूल्यों में बहुत समानताएं हैं। इससिए हमारा तालमेल और सहयोग हमेशा बढ़ता रहेगा।

ये भी पढ़ें- अमेरिका पहुंचने तक फ्लाइट में काम कर रहे थे पीएम मोदी, कहा-'लंबी उड़ान का मतलब फाइलें-पेपर वर्क...'ये भी पढ़ें- अमेरिका पहुंचने तक फ्लाइट में काम कर रहे थे पीएम मोदी, कहा-'लंबी उड़ान का मतलब फाइलें-पेपर वर्क...'

Comments
English summary
PM Narendra Modi And US Vice President Kamala Harris Discuss on Pak terror issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X