क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज मलेशिया में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Google Oneindia News

कुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में भारतीय समुदाय के बीच होंगे। एसियान समिट में भाग लेने के लिए मलेशिया पहुंचे पीएम मोदी यहां पर स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस समिट में अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी शिरकत की है। कुआलालंपुर में यह 10वां एसियान समिट थी।

pm-modi-in-malyasia

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान करीब 15,000 लोग शिरकत कर सकते हैं। करीब 90 सांस्‍कृतिक और समुदायिक संगठनों ने मलेशिया इंटरनेशनल एग्जिबिशन एंड कनवेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की भव्‍य तैयारी की है।

कार्यक्रम के एक आयोजन कार्यकर्ता तानश्री किशु तिराथराई की मानें तो वह पीएम मोदी के पहले मलेशियन दौरे को यादगार बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पीएम के दौरे को एक यादगार दौरा बनाना चाहते हैं।

यह समारोह भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। समारोह के पहले हिस्से में भारत और मलेशिया की समृद्ध संस्कृतियों को दर्शाता एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।

किशु के मुताबिक पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और मलेशिया के पहले से ही मजबूत रिश्तों को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि मलेशिया सरकार की ओर से आयोजित कई अन्य कार्यक्रम भारत और मलेशिया दोनों देशों के उद्योगपतियों को दोनों देशों में निवेश का अच्छा अवसर देंगे।

इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने एसियान देशों के नेताओं और चीन तथा जापान के अपने समकक्षों से बातचीत के दौरान आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लडाई और दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय तथा समुद्री विवादों का जल्द समाधान किये जाने पर जोर दिया।

पेरिस में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री ने इस बुराई से निपटने की जरुरत को रेखांकित किया।

English summary
PM Narendra Modi to address Indian community in Malaysia today. It is to be believed that large number of Indian will come and listen PM Narendra Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X