क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओसाका में मिले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप, ईरान से लेकर ट्रेड और 5जी पर हुई चर्चा

Google Oneindia News

Recommended Video

G20 Summit : PM Narendra Modi Donald Trump की महामुलाकात, WATCH VIDEO | वनइंडिया हिंदी

ओसाका। जापान के ओसाका में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की द्विपक्षीय मुलाकात हुई। पीएम मोदी के दूसरी बार सत्‍ता में आने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। जी20 शिखर सम्मेलन से अलग इस मीटिंग के दौरान मोदी और ट्रंप ने ईरान और ट्रेड मुद्दों के साथ 5जी कम्‍यूनिकेशन नेटवर्क्‍स के साथ ही रक्षा से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की। विदेश सचिव विजय गोखले ने इस बाबत जानकारी दी।

ट्रंप ने जीत पर दी मोदी को बधाई

ट्रंप ने जीत पर दी मोदी को बधाई

पीएम मोदी ने भारत की तरफ राष्‍ट्रपति ट्रंप के प्‍यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। पीएम मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो के हाथों दी एक चिट्ठी में ट्रंप को थैंक्यू कहा है। पोंपेयो हाल ही में भारत की यात्रा पर आए थे। ट्रंप ने कहा, 'भारत और अमेरिका के संबंध इतने करीबी पहले नहीं थे जितने अब हैं।' इसके साथ ही उन्‍होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत की शुरुआत की। विदेश सचिव गोखले ने बताया चार अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इनमें ईरान, 5जी, ट्रेड और रक्षा संबंध। ट्रंप ने मोदी को हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में विशाल जीत दर्ज करने पर बधाई दी।

ईरान को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता

ईरान को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता

ईरान के मसले पर दोनों देशों ने आपस में संपर्क में रहने का वादा किया है और साथ ही क्षेत्रीय स्थिति को स्थिर रखने की बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के सामने भारत की ऊर्जा संबंधी जरूरतों को लेकर चिंता जताई। उन्‍होंने ट्रंप को बताया कि ईरान भारत की 11 प्रतिशत तक ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करता है। भारत की तरफ से ईरान से तेल आयात में ईरान से कमी की गई है और इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्‍था पर पड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से भारतीय इस क्षेत्र में रहते हैं। इसलिए यहां पर शांति और स्थिरता होना भारत के मौलिक हितों में है।

ट्रंप बोले दोनों देश मिलकर करेंगे काम

ट्रंप बोले दोनों देश मिलकर करेंगे काम

पीएम मोदी ने अमेरिका राष्‍ट्रपति ट्रंप को इस बात का ध्‍यान भी दिलाया कि भारत की तरफ से नौसेना के दो जहाजों को इस क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है ताकि भारतीय जहाजों को होरमुज स्ट्रैट से गुजरते समय सुरक्षा प्रदान की जा सके। वहीं ट्रंप ने ईरान के मसले पर कहा कि दोनों देशों साथ में मिलकर कई क्षेत्रों में काम करेंगे। ईरान के मसले पर ट्रंप से जब पूछा गया तो उनका जवाब था, 'हमारे पास अभी बहुत टाइम है। कोई जल्‍दबाजी नहीं है और भारत अपना समय ले सकता है। उन पर समय को लेकर कोई दबाव नहीं है।' ट्रंप के मुताबिक अमेरिका इस क्षेत्र में स्थिरता कायम करने की कोई कोशिशें कर रहा है।

ट्रेड पर क्‍या बोले डोनाल्‍ड ट्रंप

दोनों देशों के बीच जारी ट्रेड वॉर को लेकर दोनों देश इस प्‍वाइंट पर पहुंचे हैं कि भारत और अमेरिका के मंत्री जल्‍द से जल्‍द मीटिंग करेंगे। दोनों देशों के मंत्री बाजार, ट्रेड बैरियर्स और असंतुलन को लेकर चर्चा करेंगे। डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि वह और मोदी जल्‍द ही एक अहम ट्रेड डील का ऐलान करने वाले हैं। भारत ने हाल ही में 28 उत्‍पादों पर शुल्‍क लगाया है जिसमें बादाम, दालें, अखरोट से लेकर कुछ ऐसे सामान शामिल हैं जिन्‍हें यहां से अमेरिका से निर्यात किया जाता है। पीएम मोदी से मुलाकात से पहले डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था कि भारत की ओर से अमेरिकी उत्‍पादों पर जो ट‍ैरिफ लगाया गया है, वह पूरी तरह से अमान्‍य है। ट्रंप ने कहा कि मोदी के साथ मीटिंग के दौरान वह इस टैरिफ को वापस लेने की गुजारिश करेंगे।

Comments
English summary
PM Narendra Modi and US President Donald Trump hold bilateral talks in Osaka, Japan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X