क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुतिन से मिलने के बाद PM मोदी ने साझा की अपनी पहली रूस यात्रा की तस्वीरें

Google Oneindia News

मॉस्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने बुधवार को साल 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान हुए शिखर सम्मेलन की तस्वीरें शेयर की। पीएम मोदी तब गुजरात के तत्कालीन सीएम थे और सेंट पीटर्सबर्ग का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

PM modi shares pictures of 2001 summit during Vajpayee govt in Russia

पीएम मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर साल 2019 की आज की और साल 2001 की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि यादें और पल, तब 2001 और अब 2019! आज 20वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए मेरा मन नवंबर 2001 में आयोजित भारत-रूस शिखर सम्मेलन में चला गया जब अटल जी प्रधानमंत्री थे। उस समय मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

गौरतलब है कि पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रुस पहुंचे। इस दौरान वो गुरुवार को ईस्टर्न इकॉनोमिक फोर्म(ईईई) में शामिल होंगे। वो भारत के पहले पीएम हैं, जो रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बुधवार को ज्वेज्दा पोत निर्माण परिसर का दौरा किया और संयंत्र के प्रबंधकों एवं अन्य र्किमयों से बातचीत की।

मोदी ने पोत निर्माण परिसर की यात्रा के बाद कहा कि हमारे दौरे के समय राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे पोत यार्ड में अत्याधुनिक तकनीक दिखाई। मेरी यह यात्रा इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सहयोग के नए मार्ग खोलती है। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने ज्वेज्दा यार्ड में उनके साथ जाकर जो विशेष भाव दर्शाया, वह उनके दिल को गहरे तक छू गया। यह यार्ड आर्कटिक जहाजरानी के विकास में बड़ा योगदान देगा। यार्ड के दौरे के बाद दोनों नेताओं ने पूर्वी आर्थिक मंच के इतर 20वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता की। रूस एशियाई देशों के साथ साझेदारी मजबूत करने के लिए 2015 से इसकी मेजबानी कर रहा है।

ये भी पढ़ें-जानिए कौन हैं कुमारी शैलजा जिन्हें अशोक तंवर की जगह बनाया गया हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्षये भी पढ़ें-जानिए कौन हैं कुमारी शैलजा जिन्हें अशोक तंवर की जगह बनाया गया हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष

Comments
English summary
PM modi shares pictures of 2001 summit during Vajpayee govt in Russia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X