क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस में मलेशिया के पीएम के साथ बातचीत में मोदी ने उठाया जाकिर नाइक के प्रत्‍यर्पण का मुद्दा

Google Oneindia News

व्‍लादिवोस्‍तोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने मलेशियन समकक्ष डॉक्‍टर महातिर मोहम्‍मद से मुलाकात की है। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने विवादित उपदेशक जाकिर नाइक के भारत प्रत्‍यर्पण का मुद्दा उठाया है। जाकिर नाइक भारत में आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में वांछित है।अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मलेशिया के पीएम की तरफ से इस बारे में कोई भरोसा मोदी को दिया गया है या नहीं लेकिन अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर संपर्क में रहने का फैसला किया है।

modi-malyasia.jpg

दोनों पीएम रहेंगे संपर्क में

विदेश सचिव विजय गोखले की ओर से इस पर विस्‍तार से जानकारी दी गई है। विदेश सचिव ने बताया, 'दोनों पक्षों ने फैसला किया है कि अधिकारी इस मसले पर आपसी संपर्क में रहेंगे और यही मुद्दा हमारे लिए अहम है।' पीएम मोदी ने व्‍लादिवोस्‍तोक में जारी ईस्‍टर्न इकोनॉमिक समिट से अलग मलेशिया के पीएम से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात है। पिछले वर्ष मई में पुत्रजाया में पीएम मोदी ने मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्‍मद से मुलाकात की थी। पीएम मोदी बुधवार को व्‍लादिवोस्‍तोक पहुंचे हैं। गुरुवार को मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय संबंधों को मजबूत करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

साल 2016 से मलेशिया में जाकिर नाइक

विदेश मंत्री के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने इस पर और ज्‍यादा जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि डॉक्‍टर महातिर मोहम्‍मद के साथ पीएम मोदी की चर्चा मलेशिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर केन्द्रित थी। साल 2016 में जाकिर नाइक भारत से भागकर मलेशिया चला गया था। तब वहां की सरकार ने जाकिर नाइक ने स्थायी तौर पर रहने की इजाजत दे दी थी। भारत में जाकिर नाइक पर आरोप है कि उसने भड़काऊ भाषण दिए हैं, आतंकी गतिविधि में शामिल होने के लिए युवाओं को भड़काया है। इन्हीं आरोपों के चलते जाकिर नाइक भारत में वांटेड है।

Comments
English summary
PM Modi meets Malaysian PM asks to extradite controversial Islamic preacher Zakir Naik in Russia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X