क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ ने सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस की सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इस भवन का निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है। यह इमारत मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में भारत की सहायता से बनी पहली आधारभूत संरचना है। इसका निर्णाण भारत सरकार द्वारा 2016 में मॉरीशस को दिए गए 35.3 करोड़ डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज से किया गया है।

Recommended Video

PM Modi ने Mauritius के नए Supreme Court का किया उद्घाटन, China पर किया प्रहार | वनइंडिया हिंदी
पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ ने सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया

इस मौके पर मौके पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने हिंदी में कहा कि मोदी जी, हमारा देश, हमारी जनता आपके समर्थन के लिए आभारी है। उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कुशल प्रबंधन के लिए मैं मॉरिशस की सरकार और लोगों को बधाई देना चाहूंगा।

मुझे खुशी है कि भारत दवाइयों की समय पर आपूर्ति और अनुभवों को साझा करने के माध्यम से इस प्रयास का समर्थन करने में सक्षम था।माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने यह चीन के संदर्भ में कहा है। चीन ने कई देशों को विकास के नाम पर अपने कर्ज जाल में फंसाया और फिर उन्हें अपनी शर्तें मानने को मजबूर कर रहा है। पाकिस्तान, श्रीलंका से लेकर अफ्रीका तक के कई मुल्क चीन की इस नीति का शिकार हो चुके हैं। दूसरी तरफ भारत ने हमेशा मित्र राष्ट्रों की बिना कोई शर्त मदद की है।

सुशांत सिंह राजपूत के वकील का दावा- मुंबई पुलिस में ऐसा कोई बैठा है, जो रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा हैसुशांत सिंह राजपूत के वकील का दावा- मुंबई पुलिस में ऐसा कोई बैठा है, जो रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का विकास आधारित गठजोड़ का नजरिया सम्मान, विविधता, भविष्य का ध्यान रखने और सतत विकास पर आधारित है। भारत के लिए ऐसे गठजोड़ की बुनियाद हमारे सहयोगियों के प्रति सम्मान पर आधारित है। मोदी ने कहा, ''इसलिए हमारे विकास सहयोग के मार्ग में कोई शर्त नहीं आती है।''

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi and Mauritian PM Pravind Jugnauth jointly inaugurate the new Supreme Court building of Mauritius through video conferencing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X