क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगापुर में अमेरिकी उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस से बोले पीएम मोदी, अमेरिकी कंपनियों के पास भारत में रक्षा उपकरण तैयार करने का बड़ा मौका

Google Oneindia News

सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में अमेरिका के उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और कई मुद्दों पर दोनों ने चर्चा की। मोदी 14 और 15 दो दिन के लिए सिंगापुर में हैं। यहां पर वह आसियान और ईस्‍ट एशिया समिट को संबोधित करने वाले हैं। पेंस से मुलाकात करने से पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर में सिंगापुर फिनटेक‍ फेस्टिवल को संबोधित किया। यह भी पढ़ें-फिनटेक फेस्टिवल में बोले पीएम मोदी, सरकार ने बदली 130 करोड़ लोगों की जिंदगी

रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने ईस्‍ट एशिया समिट से अलग अमेरिकी उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की है। माना जा रहा है दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान आपसी रक्षा सहयोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को खुला रखने पर चर्चा की। दोनों नेताओं की ओर से इस मुलाकात पर जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने बताया प्रधानमंत्री मोदी और उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस की मीटिंग गर्मजोशी से भरी रही। दोनों नेताओं ने वैश्विक रणनीतिक साझेदारी से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की जो क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों से संबंधित थे।

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों में भारत की भूमिका स्‍वीकारी

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों में भारत की भूमिका स्‍वीकारी

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पीएम मोदी ने पेंस से मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका के लिए यह काफी अच्‍छा मौका है कि वह भारत में रक्षा उपकरण और उद्योग स्‍थापित करे और यहीं पर इसे तैयार करे। वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। उप-राष्‍ट्रपति पेंस ने अमेरिका और भारत के बीच काउंटर-टेररिज्‍म को लेकर जारी आपसी सहयोग की भी सराहना की।' पेंस ने इस बात को भी माना कि भारत क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों के लिए एक सकारात्‍मक पक्ष है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मोदी और पेंस ने बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों से भी जुड़े विषयों को भी छुआ। साथ ही साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मसलों पर भी विस्‍तार से वार्ता हुई। पेंस ने इस बात को स्‍वीकारा के भारत ने आर्थिक क्षेत्र में तरक्‍की की है।

सिंगापुर के पीएम से भी मिले मोदी

मोदी सिंगापुर में रीजनल कॉम्‍प्रेहेन्सिव इकोनॉमिक समिट में शामिल होंगे। माइक पेंस, आसियान और ईस्‍ट एशिया समिट में, राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। सिंगापुर में आयोजित यह 13वीं आसियान समिट है। पीएम मोदी ने इससे पहले सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हाइसेन लूंग से भी ईस्‍ट एशिया समिट में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। सिंगापुर वर्तमान में आसियान देशों का अध्‍यक्ष है और इसलिए सम्‍मेलन में की मेजबानी कर रहा है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with US Vice President Mike Pence in Singapore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X