क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिंजो आबे को पीएम मोदी ने गिफ्ट की दरी और पत्थर के कटोरे, जानिए किसने किया इनको तैयार

Google Oneindia News

टोक्यो। जापान से द्विपक्षीय वार्ता के लिए दो दिन के दौरे पर टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी ने शिंजो आबे को रविवार को खास गिफ्ट दिए हैं। मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पत्थर की दो हाथ की बनी हुई कटोरे और विशेष तौर पर बुनी गयी दरी तोहफे में दी हैं। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज रात डिनर के लिए शिंजो आबे ने पीएम मोदी के लिए खास इंतजाम किया हैं।

शिंजो को गिफ्ट की मिर्जापुर की दरी

शिंजो को गिफ्ट की मिर्जापुर की दरी

टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के बुनकरों द्वारा हाथ से बुनी हुई दरी व गुलाबी क्वॉर्ट्ज और पीले क्वॉर्ट्ज के दो हस्तनिर्मित पत्थर के कटोरे भेंट की। इसके अलावा पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री को लकड़ी का जोधपुरी संदूक भी तोहफे में दिया है। इन सभी को खासकर भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए जापान यात्रा के अवसर पर तैयार किया गया था।

जोधपुर की खास संदूक भी की भेंट

जोधपुर की खास संदूक भी की भेंट

जापानी पीएम आबे के लिए जो पीएम मोदी जो पत्थर की दो कटोरे लेकर गए हैं, उन्हें गुजरात के खांभट क्षेत्र के रहने के लिए शाब्बिरहुसेन इब्राहिमभाई आर्टिस्ट ने तैयार की है। गुजरात के इस क्षेत्र से ही पत्थरों की बनी हुई कलाकारी दुनियाभर में एक्सपोर्ट के लिए जाती है। वहीं, पीएम मोदी अपने साथ एक लकड़ी की संदूक भी ले गए हैं, जिस पर राजस्थान के जोधपुर की शानदार कलाकारी झलक है।

शिंजो आबे के हॉलिडे होम पहुंचे पीएम

शिंजो आबे के हॉलिडे होम पहुंचे पीएम

पीएम मोदी पहले नेता हैं, जो जापानी प्रधानमंत्री हॉलिडे होम पहुंचे हैं। यहां यामांशी प्रांत के होटल माउंट फूजी में शिंजो आबे छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। जापानी पीएम स्वंय अपने मित्र पीएम मोदी के लिए रात्रीभोज की मेजबानी करेंगे। पीएम मोदी से मुलाकात कर जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपने महान देश के एक उत्कृष्ट नेता हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है और मैंने कहा है कि जापान एवं भारत के बीच के संबंध विश्व में सबसे बड़ी संभावना से समृद्ध है।' आबे ने कहा कि जापान और भारत का सहयोग सुरक्षा, निवेश, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण और पर्यटन जैसे कई क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: PM Modi In Japan: शिंजो से हुई मुलाकात, डिफेंस और सिक्योरिटी समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Comments
English summary
PM Modi gifts Japan's Prime Minister Shinzo Abe bowls and dhurries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X