क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के फैन ने भाजपा की जीत के लिए अमेरिका में बुक कराया सिनेमा हॉल

Google Oneindia News

फ्लोरिडा। गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे आ गए। सारा दिन लोग अपने टीवी सेट्स से चिपके रहे और पल-पल नतीजों पर नजर रखे रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अजेय साबित हुए और उनकी इस महाविजय का जश्‍न अमेरिका भी मनाया गया। पीएम मोदी और उनकी पार्टी की जीत पर अमेरिका में बसे भारतीय भी उत्‍साहित थे। यहां पर उत्‍साह का ऐसा आलम था कि एक भारतीय ने नतीजों को लाइव करने के लिए पूरा मूवी हॉल ही बुक करा डाला था। यह एनआरआई पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन है और अमेरिका के मिनेपोलिस, मिनेसोटा का रहेन वाला है।

यह भी पढ़ें-बधाई संदेश पर पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान के इमरान खान को कहा थैंक्‍यू, याद दिलाई यह बातयह भी पढ़ें-बधाई संदेश पर पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान के इमरान खान को कहा थैंक्‍यू, याद दिलाई यह बात

15 डॉलर के खर्च पर 150 लोगों ने देखी जीत

15 डॉलर के खर्च पर 150 लोगों ने देखी जीत

आईटी प्रोफेशनल रमेश नोवन ने सिनेमा हॉल में चुनावी नतीजों की स्‍क्रीनिंग का खास इंतजाम किया। उन्‍होंने यहां पर बसे भारतीयों के बीच इलेक्‍शन रिजल्‍ट्स की स्क्रिनिंग के लिए एक पूरा सिनेमा हॉल बुक करा डाला। अमेरिकी समयानुसार रात 9:30 बजे से इन नतीजों की स्‍क्रीनिंग शुरू हुई। इस हॉल में करीब 150 लोगों के लिए व्‍यवस्‍था की गई थी और टिकट का रेट करीब 1000 या 15 डॉलर था। अमेरिका की कुछ और जगहों जैसे फ्लोरिडा, वॉशिंगटन डीसी, टेक्‍सास और कैलिफोर्निया में भी नतीजों को देखने के लिए स्‍पेशल अरेंजमेंट्स किए गए थे।

यूके से लेकर सऊदी अरब तक जश्‍न

यूके से लेकर सऊदी अरब तक जश्‍न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस एतिहासिक जीत का जश्‍न पूरी दुनिया में मनाया गया। ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ से लेकर सऊदी अरब तक में बसे बीजेपी समर्थक पार्टी और पीएम की जीत से खुश थे। वहीं लंदन में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (यूके) (ओएफबीजेपी) के कई सदस्‍य और समर्थक यहां पर स्थित सैंकड़ों वर्ष पुराने जिमखाना वेस्‍ट में इकट्ठा हुए। लंदन में जहां 1.5 मिलियन भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी की जीत का जश्‍न मनाया। सुबह से लोग टीवी पर नजरें गड़ाए हुए थे और नतीजों पर नजर बनाए हुए थे। पीएम मोदी की जीत पर यहां पर म्‍यूजिक बज रहा था तो मिठाईयां बांटी जा रही थीं। साथ ही साथ मोदी के समर्थन में नारबाजी हो रही थी।

मोदी के समर्थन में निकाली कार रैली

मोदी के समर्थन में निकाली कार रैली

संगठन के प्रेसीडेंट कुलदीप सिंह शेखावत ने चुनावों से पहले किए गए मेगा अभियान को भी याद किया। उन्‍होंने पूरे यूके में पीएम मोदी की तस्‍वीर के साथ कार रैलियां निकालीं। इसके अलावा लंदन से अपने दोस्‍तों और फैमिली मेंबर्स को कॉल करते। उन्‍होंने एक कॉल सेंटर से करीब हजारों कॉल्‍स भारत में मौजूद अपने करिबियों को कीं और उनसे वोट करने के लिए कहा। शेखावत ने अपने पैसे से 2,000 वॉलेंटियर्स को भारत भेजा ताकि प्रचार में मदद मिल सके। शेखावत, भारत में कई कैंपेन का हिस्‍सा रह चुके हैं। वह कहते हैं कि इन वॉलेंटियर्स ने अपनी मर्जी से भारत के कई संसदीय क्षेत्रों जिसमें महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, गुजरात और केरल अहम थे, यहां पर प्रचार किया।

अपने खर्चे पर की फोन कॉल्‍स

अपने खर्चे पर की फोन कॉल्‍स

शेखावत ने बताया कि उन्‍होंने कॉल सेंटर से कई कॉल्‍स कीं और इन कॉल्‍स को 'एक कॉल देश के नाम' प्रोग्राम के तहत किया गया था। लंदन से कॉल करके वह लोगों को मोदी को सपोर्ट करने के लिए कहते। साथ ही लोगों को बताते थे विदेशों में मोदी का क्‍या जलवा या प्रतिष्‍ठा है। सीनियर लेबर एम और भारत से जुड़े ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के अध्‍यक्ष वीरेंद्र सिन्‍हा ने कहा कि भारत और यूके के रिश्‍ते सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्‍व में ही आगे बढ़ सकते हैं क्‍योंकि उन्‍होंने विदेशों में बसे भारतीयों की अहमियत को समझा है। बतौर प्रधानमंत्री, मोदी दो बार लंदन का दौरा कर चुके हैं।

Comments
English summary
A Prime Minister Narendra Modi fan in US booked the entire movie hall to just to screen Lok Sabha Election results.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X