क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पढ़‍िए मलेशिया में पीएम मोदी ने भारतीयों से क्‍या कहा

Google Oneindia News

कुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया में बसे भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने कई पहलुओं के साथ ही आतंकवाद का भी जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मलय भारतीय छात्रों के लिए एक मिलियन डॉलर के फंड की घोषणा की है।

pm-modi-in-malayasia-100

क्‍या कहा पीएम मोदी ने
कार्यक्रम मलेशिया इंटरनेशनल एग्जिबिशन एंड कनवेंशन सेंटर में आयोजित हुआ। पीएम मोदी ने तमिल भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की। एक नजर डालिए पीएम मोदी ने इस दौरान क्‍या कहा है।

  • मुझे थिरुवाल्‍लुवार की कही बात याद आती है कि दोस्‍ती सिर्फ चेहरे की मुस्‍कान नहीं है।
  • समय और दूरी ने भी आपके दिल में मौजूद भारत के प्‍यार को कम नहीं किया है।
  • यह दिल की गहराईयों में महसूस होने वाला अहसास है।
  • मलय भारतीयों की ओर से मिला प्‍यार और दोस्‍ती हमेशा मेरे दिल में खास रहेगी।
  • भारतीयों के बीच अपने संबोधन में तमिलों के योगदान का जिक्र किया।
  • उन्‍होंने कहा कि देश के विकास में तमिलों का योगदान काफी अहम है।
  • भारत दुनिया में बसे हर भारतीय के दिल में बसता है। इसे सीमाओं में बांधकर नहीं रखा जा सकता है।
  • मलेशिया में रह रहे भारतीयों का प्यार और दोस्ती हमेशा मेरे दिल में रहेगी।
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर मलेशिया में सांस्‍कृतिक केंद्र की शुरूअात होगी।
  • आजाद भारत के लोग मलय भारतीयों के आभारी रहेंगे।
  • हजारों की संख्‍या में आपके पूर्वज मलेशिया आए।
  • उस समय उन्‍होंने सुभाष चंद्र बोस का साथ दिया।
  • मलय भारतीयों ने प्रवासी भारतीय दिवस को सफल बनाया।
  • मलेशिया में बसे कई भारतीयों की वजह से वाइब्रेंट गुजरात समिट और सफल हो सकी।
  • महात्‍मा गांधी मलेशिया नहीं आ सके थे लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने हमारे दिलों को छुआ।
  • वर्ष 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया तो मलय भारतीयों ने पीड़‍ितों की मदद की।
  • गांधी मेमोरियल हॉल में महात्‍मा गांधी की अर्धप्रतिमा लगाई जाएगी।
  • स्‍वामी विवेकानंद मुझे हमेशा भारत और हमारे आदर्शों की याद दिलाते हैं।
  • हमें उन तत्‍वों को दूर करना होगा जो हमारे समाज को तोड़ने का काम करते हैं।
  • मलेशिया की उपलब्धियां काफी अहम हैं।
  • सिर्फ छह दशकों में आजादी हासिल करने वाले देश के पास गर्व करने के लिए काफी कुछ है।
  • मलेशिया वाकई में 'ट्रूली एशिया' है।
  • भारत आपके विरासत की धरती है जिसने आजादी के बाद कई उपलब्यिां हासिल की है।
  • भारत अपने पास मौजूद विवधिताओं से ताकत हासिल करता है।
  • भारत को गर्व है कि यह 1.25 बिलियन लोगों वाला एक लो‍कतांत्रिक देश है।
  • हम अच्‍छे डॉक्‍टर और इंज‍ीनियर तैयार करते हैं जो दुनिया की सेवा कर सकें।
  • अब हम ऐसे उत्‍पाद तैयार कर रहे हैं ताकि हम दुनिया के बाजार तक पहुंच सकें।
  • हम देश से गरीबी को दूर करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
  • हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष की ताकत के जरिए लोगों की जिंदगी सुधारने की कोशिशों में लगे हैं।
  • हम देश के युवाओं को शिक्षा और कौशल के जरिए सशक्‍त बना रहे हैं।
  • भारत एक युवा देश है और एक ऐसा देश है जहां संविधान के तहत सभी को मौलिक अधिकार मिले हैं।
  • दुनिया के सभी देशों को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी देश आतंक को बढ़ावा न दे पाए।
  • डॉक्‍टर कलाम ने कहा था कि युवाओं के पास अलग सोचने की ताकत होती है।
  • युवाओं को मालूम होता है कि अलग सोच से वे एक नई चीज का आविष्‍कार कैसे कर सकते हैं।

स्‍वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण

इससे पहले पीएम ने स्‍वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया। मलेशिया दौरे के दूसरे दिन पीएम ने कहा कि विवेकानंद भारत की आत्‍मा की पहचान हैं। हमारी विरासत विवेक से विवेकानंद तक है। इससे पहले पीएम 10वें ईस्ट एशिया समिट में पीएम ने आतंकवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती है।

Comments
English summary
PM Narendra Modi to address Indian community in Kuala Lumpur Malaysia in short while. Large number of Indians living in Malaysia have started gathering at the venue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X