क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: इस देश में लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू, मास्‍क लगा कर रिश्‍तेदारों के घर जाने की मंजूरी, अंतिम संस्‍कार में हों बस 15 लोग

Google Oneindia News

रोम। इटली, यूरोप का वह देश है जिसने जानलेवा कोरोना वायरस ने जमकर तबाही मचाई। इस देश में कोरोना ने 26,644 लोगों की जान ले ली और 197,675 केस सामने आए। देश में मार्च में लॉकडाउन का ऐलान किया गया। अब यहां पर स्थिति सुधरने लगी है और इसे देखते हुए यहां के प्राइम मिनिस्‍टर ने अब लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है। पीएम ग्‍यूसेप कोंते ने रविवार को ऐलान किया है कि चार मई से लोगों को यह आजादी होगी कि वह अपने रिश्‍तेदारों मिलने जा सकेंगे। इसके बाद 18 मई से कुछ और छूट दी जाएगी और फिर एक जून को और नए ऐलान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-साउथ कोरिया के सुरक्षा सलाहकार बोले-जिंदा है किम जोंग उनयह भी पढ़ें-साउथ कोरिया के सुरक्षा सलाहकार बोले-जिंदा है किम जोंग उन

जॉगिंग और बाइक राइड को मंजूरी

जॉगिंग और बाइक राइड को मंजूरी

रविवार को पीएम कोंते ने देश की जनता के नाम संबोधन दिया। उन्‍होंने बताया कि चसर मई से देश में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग, कंस्‍ट्रक्‍शन के कामो और थोक बाजार को खोलने की मंजूरी दे दी जाएगी। इसके बाद 18 मई से देश में रिटेल स्‍टोर, म्‍यूजियम, गैलरीज और लाइब्रेरीज को खोला जाएगा। देश में बार, रेस्‍टोरेंट्स, हेयर ड्रेसर्स और ब्‍यूटी सैलून एक जून को ही खुल पाएंगे। अगले सोमवार यानी चार मई से लोगों को इजाजत होगी कि वे अपने रिश्‍तेदारो से मिल सकें लेकिन उन्‍हें यह मंजूरी तभी है जब वे मास्‍क पहनेंगे। इसके अलावा घर के 200 मीटर के दायरे में आने वाले पार्क और पब्लिक गार्डन में लोगों को जाने की आजादी होगी। पीएम कोंते ने 200 मीटर के अंदर ही जॉगिंग और बाइक राइडिंग की भी मंजूरी देशवासियों को दे दी है।

टूरिज्‍म को फिर से खोलेगा इटली

टूरिज्‍म को फिर से खोलेगा इटली

पीएम कोंते ने कहा कि लॉकडाउन तीन मई को खत्‍म नहीं होगा बल्कि इसका दूसरा चरण चार मई से शुरू होगा। अधिकतम 15 लोगों की मौजूदगी के साथ अंतिम संस्‍कार की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है। पीएम कोंते ने कहा कि सोशल डिस्‍टेंसिंग को मानना हर हाल में जरूरी है और सभी प्रकार के बिजनेस को वर्कप्‍लेस पर हर तरह के सुरक्षा प्रोटोकॉल को मानना पड़ेगा। कोंते ने कहा कि सरकार ने सर्जिकल मास्‍क की कीमतें 50 यूरो सेंटस तय कर दी है। उन्‍होंने वादा किया है कि हर तरह के बिजनेस को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा और फेज टू में अर्थव्‍यवस्‍था के अहम अंग टूरिज्‍म क्षेत्र को फिर से खोला जाएगा।

अगर आपको इटली से प्‍यार है तो...

अगर आपको इटली से प्‍यार है तो...

पीएम कोंते ने कहा, 'अगर आपको इटली से प्‍यार है तो अपनी व्‍यक्तिगत सुरक्षा बरकरार रखें, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें ताकि कोरोना वायरस महामारी को दूर रखा जा सके।'उन्‍होंने कहा कि देश्‍श उस तरफ बढ़ने की तरफ है जहां पर वायरस के साथ ही रहना होगा। लोगों को जागरुक रहना होगा क्‍योंकि देश के कुछ हिस्‍सों में संक्रमण दोबारा से सामने आ सकता है। पीएम कोंते के शब्‍दों में, 'खतरा अभी भी बरकरार है और हमें इसका ध्‍यान रखना होगा। इसलिए फेज टू व्‍यक्तिगत सुरक्षा के लिहाज से और ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो जाता है।'

लोगों को नौकरियां देनी न कि कल्‍याणकारी काम करवाने हैं

लोगों को नौकरियां देनी न कि कल्‍याणकारी काम करवाने हैं

पीएम ने लोगों से अपील की है एक मीटर की दूरी आपस में बनाकर रखें। पीएम कोंते के मुताबिक अगर दूरी का सम्‍मान नहीं किया गया तो फिर ग्राफ वापस अपनी पुरानी स्थिति में लौट सकता है और अगर ऐसा हुआ तो इस बार स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ेगा और इस मौके पर अर्थव्‍यवस्‍था पर जो चोट लगेगी उससे संभालना मुश्किल हो जाएगा। उन्‍होंने देशवासियों से अपील की है कि उनका मकसद लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा नौकरियां देना है न कि उन्‍हें कल्‍याणकारी कामों में शामिल करना है।

Comments
English summary
PM announces plan to ease coronavirus lockdown in Italy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X