क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की सीमा पर तनाव पैदा करने में जुटा चीन, LAC पर PLA की नई युद्ध प्रणाली

Google Oneindia News

बीजिंग। भारत चीन सीमा पर बहुत कुछ सही नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने अपनी पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी को तैनात कर दिया है। भविष्य में युद्ध की परिस्थिति को देखते हुए चीन ने यूएस-शैली की तरह व्यक्तिगत सैनिक युद्ध प्रणाली के साथ तैनात किया है। रिप इंफार्मेटाइज्‍ड वारफेयर का अर्थ युद्ध के हालात में आइटी, डिजिटल और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एप्‍लीकेशन का उपयोग है, इस टर्म का उपयोग चीनी मिलिट्री द्वारा हाल के वर्षों में अधिक हो रहा है।

भारत की सीमा पर तनाव पैदा करने में जुटा चीन

चीन ने हाल ही में अपनी सीमा पर उनके जे-10 और जे-11 एयक्राफ्ट भी तैनात किए थे। वेस्‍टर्न थियेटर कमांड से पीएलए स्‍पेशल ऑपरेशन फोर्सेज के ब्रांच, स्‍काई वोल्‍फ कमांडोज को उनकी ट्रेनिंग में QTS-11 सिस्‍टम से लैस कर दिया गया था। वेस्‍टर्न थियेटर कमांड 3,488 किमी लंबी भारत के साथ लगी सीमा एलएसी को देखती है।

ये विमान चीन की वेस्टर्न थिएटर कमांड को मिले हैं चीनी वायुसेना की यह कमांड इसके भारत से लगे पहाड़ी इलाकों में युद्ध का सामना करने या सीमा की सुरक्षा करने के लिए तैनात रहती है। डोकलाम विवाद के बाद चीन लगातार सीमा पर अपनी गतिविधियों को तेज करने में लगा है। पीछले साल चीन अरुणाचल प्रदेश सीमा पर रोड कंस्ट्रक्शन का शुरू किया था।

QTS-11 सिस्टम एक राइफल और 20-मिलीमीटर ग्रेनेड लांचर शामिल है, जो कि दुश्मन के किसी भी लक्ष्य को नष्ट करने में सक्षम है। सिस्टम से सुसज्जित प्रत्येक सिपाही एक थर्मल इमेजर और ऑप्टोइलेक्ट्रोनिक और पोजीशनिंग सिस्टम से लैस हैं। QTS-11 सिस्टम का वजन 11 किग्रा है।

English summary
PLA equips troops along Indian border with US army-style combat gear
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X