क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट के बीच चीन में तेजी से आगे बढ़ रहा फ्लाइट में सुअर ले जाने का बिजनेस, विमान कंपनियों की बल्ले-बल्ले

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलने और दुनियाभर के देशों के एयरलाइंस को बंद करने के बाद विमानन सेवा को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन एक एयरलाइन एक दम फुल है। एलेक्सी इस्किन का कार्गो कैरियर चीन में सूअर पहुंचाने के काम पर लगा हुआ है। इस साल 747 विमान चीन में सूअर लेकर पहुंच चुके हैं।

 फ्रांस से चीन में लाए गए सूअर

फ्रांस से चीन में लाए गए सूअर

इस साल विमानों के जरिए फ्रांस से चीन में करीब 3,000 से ज्यादा सूअर (ब्रीडिंग पिग्स) लाए गए हैं। लड़की के बक्सों में इनको लेकर 10 हजार से ज्यादा किमी आया गया। 747 कार्गो बोइंग विमानों में ये आए हैं। चीन में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के बाद सूअरों की संख्या में बहुत कमी आ गई थी। ऐसे में इनके पालने और मांस बेचने के व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने संकट की स्थिति हो गई थी। इस संकट से स्थानीय लोगों को उबारने और दुनिया के सबसे बड़े सूअर के बाजार में इनकी कमी को कम करने में मदद करने के लिए फ्रांस से इनको लाया गया है।

चीन में पोर्क की बड़ी खपत

चीन में पोर्क की बड़ी खपत

अमेरिका से इस साल के पहले चार महीनों में, चीन ने कुल 254,533 टन पोर्क का आयात किया है। जिसके बाद चीन यूरोप को पछाड़कर चीन का सबसे बड़ा पोर्क सप्लायर बन गया है। चीन ने अमेरिका से इस साल जनवरी से अप्रैल तक चार महीनों में कुल 254,533 टन पोर्क का आयात किया। चीन में पोर्क की काफी ज्यादा खपत है।

कोरोना संकट में एयरलाइन को बड़ा फायदा

कोरोना संकट में एयरलाइन को बड़ा फायदा

एलेक्सी इस्किन का कार्गो सभी चीजों के परिवहन के लिए जाना जाता है। उपग्रहों से कलपुर्जों तक सब कुछ ये कार्गो ले जाता है। कार्गो अपने उद्योग को कोरोना महामारी के बाद बदल रहा है। कंपनी रूस, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में मास्क, पीपीई किट, चिकित्सा उपकरण और सेनीटाइज करने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की भी शिपिंग कर रही है क्योंकि वे वायरस को रोकने के लिए लड़ाई करते हैं। वहीं चीन में सूअर भी उसने पहुंचाए हैं।

India-China: अब सिक्किम में आक्रामक होने की योजना बना रहा है चीन, 9 मई को नाकू ला में हुई थी सैनिकों के बीच मारपीटIndia-China: अब सिक्किम में आक्रामक होने की योजना बना रहा है चीन, 9 मई को नाकू ला में हुई थी सैनिकों के बीच मारपीट

Comments
English summary
Pigs Flying To China In 747 Jumbo Jets Amid coronavirus Booming Airlines Business
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X