क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिकासो की पेंटिंग ने कला जगत में मचाई खलबली, 700 करोड़ से ज्यादा में हुई नीलाम

पिकासो ने 'मेरी थ्रीज' पेटिंग को 1932 में बनाया था और करीब 90 सालों के बाद पिकासो की पेंटिंग ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया है।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, मई 14: स्पेन के मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो की एक पेंटिंग ने एक बार फिर से वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। इस बार पिकासो की पेंटिंग 700 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पिकासो की मशहूर पेंटिंग 'मेरी थ्रीज' की बोली लगाई थी और ये पेटिंग 700 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर बिकी है।

Recommended Video

Pablo Picasso की 'खिड़की पर बैठी महिला' की Painting 700 करोड़ रुपये में नीलाम । वनइंडिया हिंदी
103.4 मिलियन डॉलर में बिकी पेंटिंग

103.4 मिलियन डॉलर में बिकी पेंटिंग

पिकासो ने 'मेरी थ्रीज' पेंटिंग को 1932 में बनाया था और करीब 90 सालों के बाद पिकासो की पेंटिंग ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया है। इस पेंटिंग की बोली 90 मिलियन डॉलर लगी है लेकिन टैक्स और बाकी फीस लगाकर इसकी बोली 103.4 मिलियन डॉलर यानि 700 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। ऑक्शन एजेंसी के मुताबिक पिकासो की पेंटिंग की बोली सिर्फ 19 मिनट तक चली और 103.4 मिलियन डॉलर की बोली लगाई गई। कोविड-19 की वजह से जहां बाजारों में शांति है, उसके बाद भी पिकासो की पेटिंग का 700 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाया जाना कला बाजार को प्रोत्साहित करता है। आपको बता दें कि पिकासो का जन्म 1881 में स्पेन में हुआ था और उनकी मृत्यु 1973 में हुई थी।

पहले 45 मिलियन डॉलर में बिकी थी पेंटिंग

पिकासो की ये पेंटिंग सिर्फ 8 साल पहले लंदन में एक नीलामी के दौरान 28.6 मिलियन पाउंड यानि करीब 44.8 मिलियन डॉलर में बिकी थी। लेकिन, अब इस पेंटिंग की बोली दुगुने से भी ज्यादा लगाई गई है। इस पेंटिंग की थीम 'खिड़की के बगल में बैठी एक लड़की' है। आपको बता दें कि पिकासो की पांच पेंटिंग्स ने 100 मिलियन की प्रतीकात्मक सीमा रेखा को पार कर लिया है। आपको बता दें कि पिकासो की पेंटिग्स अभी भी नीलामी के मामले में पूरी दुनिया में टॉप पर है। इससे पहले पिकासो की एक पेंटिग 'वुमन ऑफ अल्जीयर्स' की बोली साल 2015 में 179.4 मिलियन डॉलर को पार कर चुकी थी। पिछले 2 सालों में ये दूसरी बार है जब पिकासो की पेंटिग्स 100 मिलियन क्लब में शामिल हुई है। इससे पहले पिकासो की पेंटिंग सीरिज म्यूल्स की बोली 110.7 मिलियन डॉलर लगाई गई थी। आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकन पेंटर जीन माइकल बसकीट की पेंटिंग 'इन दिस केस' की नीलामी बोली 93.1 मिलियन डॉलर की लगाई गई थी।

कौन थे पाब्लो पिकासो

कौन थे पाब्लो पिकासो

पाब्लो पिकासो स्पेन के महान चित्रकार थे, जिनकी पेटिंग काफी ज्यादा विवादित और मशहूर रही है। उन्होंने अपनी पेटिंग्स में तीक्ष्ण रेखाओं का प्रयोग करके घनवाद को जन्म दिया था। जानकार बताते हैं कि पिकासो की पेटिंग्स मानव वेदना का जिंदा दस्तावेज हैं। 25 अक्टूबर 1881 को स्पेन के मलागा में जन्मे पाब्लो पिकासो जन्मजात चित्रकार थे और बचपन में ही अपने साथियों की अलग अलग पेटिंग्स बनाकर उन्हें हैरानी में डाल देते थे। महज 15 साल की उम्र में ही पिकासो ने ऐसी ऐसी पेंटिग्स बनानी शुरू कर दी थी कि उनके पिता ने उनके सम्मान में पेंटिग्स बनाना बंद कर दिया था। बाद में पिकासो ने मानव अत्याचारों को लेकर कई मशहूर पेंटिग्स बनाई, जो पूरी दुनिया में काफी मशहूर हुई।

10 सेकेंड्स में मिलियन डॉलर पेंटिंग

पिकासो के बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है। दरअसल, एक बार एक महिला, जो पिकासो की बहुत बड़ी प्रशंसक थी, वो पिकासो से मिली और उनसे अपने लिए एक पेंटिग बनाने का अनुरोध करने लगी। पिकासो ने सिर्फ 10 सेकेंड्स में एक पेंटिग बनाकर महिला को दिया और कहा कि 'ये लो मिलियन डॉलर पेंटिंग'। महिला को लगा कि पिकासो उनसे मजाक कर रहे हैं और उन्हें टालने के लिए एक पेंटिंग बना दी है। जब महिला अगले दिन पेंटिंग बाजार में गई और उस पेंटिंग का दाम जानने की कोशिश की तो वो हैरान रह गई। बाजार में उस पेंटिंग की कीमत वास्तव में कई मिलियन डॉलर लगाई गई थी।

सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन ने डाली कविता, एक साथ डूब गए 18 हजार करोड़ रुपयेसोशल मीडिया पर बिजनेसमैन ने डाली कविता, एक साथ डूब गए 18 हजार करोड़ रुपये

English summary
A painting by Spain's famous painter Picasso has been sold for $ 103.4 million.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X