क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Viral Pic: लाइन में खड़े होकर बर्गर का इंतजार करते 6 लाख 70,000 करोड़ के मालिक बिल गेट्स

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। दुनिया के अरबपति बिल गेट्स जिनके पास इ‍तनी संपत्ति है कि वह जो सोचें उसे कुछ ही सेकेंड्स में हासिल कर सकते हैं। इसके बाद भी उनके रहन सहन का तरीका और उनकी बर्ताव कई लोगों के लिए प्रेरणा बन जाता है। पिछले दिनों गेट्स की एक फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें वह एक बर्गर ज्‍वॉइन्‍ट के बाहर लाइन में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गेट्स की यह तस्‍वीर वायरल हो गई है और अब लोग उनकी सिंपल लीविंग का उदाहरण एक दूसरे को दे रहे हैं। इस फोटो को माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व इंप्‍लॉयी ने फेसबुक पर शेयर किया था। 65 वर्षीय गेट्स 95.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।

दुनिया के अमीर लोगों का हिस्‍सा

दुनिया के अमीर लोगों का हिस्‍सा

यह फोटोग्राफ सिएटल है और शुरुआत में इसे माइक्रोसॉफ्ट के एल्‍युमनी ग्रुप में शेयर किया गया था। बाद में इसे पूर्व इंप्‍लॉयी ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर किया। गेट्स को दुनियाभर में न सिर्फ टेक क्रांति के लिए जाना जाता है बल्कि चैरिटी के क्षेत्र में भी होने वाले उनके काम हमेशा प्रेरणा स्‍त्रोत रहे हैं। दुनिया में वह कुछ चुनिंदा सबसे अमीर व्‍यक्तियों की लीग में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि गेट्स बर्गर ज्‍वॉइन्‍ट के बाहर अपने फेवरिट हैमबर्गर और फ्राइस लेने के लिए खड़े थे और उसी समय उनके चाहने वाले ने इस फोटोग्राफ को क्लिक कर लिया।

ट्रंप पर साधा निशाना

फेसबुक पर माइक गैलोस नामक पूर्व माइक्रोसॉफ्ट इंप्‍लॉयी ने इस फोटोग्राफ को शेयर किया। उन्‍होंने लिखा, 'जब आपके पास 100,000,000,000 डॉलर हों और आप दुनिया की सबसे बड़ी चैरिटी चला रहे हों और फिर भी बर्गर-फ्राइस और कोक के लिए हमारी ही तरह लाइन में लगे हैं।' गैलोस ने आगे लिखा है, 'अमीर लोग इस तरह से बर्ताव करते हैं न कि सोने की टॉयलेट सीट पर बैठने वाले और व्‍हाइट हाउस के संभावित उम्‍मीदवारों की तरह।' गैलोस ने इसके साथ ही राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर भी निशाना साधा जिनकी वजह से अमेरिका में शटडाउन ने एक नया इतिहास बना डाला है। इस पोस्‍ट को अब तक 16,000 से ज्‍यादा बार शेयर किया जा चुका है।

28 बिलियन डॉलर दे दिए चैरिटी में

28 बिलियन डॉलर दे दिए चैरिटी में

गेट्स अपनी पत्‍नी मेलिंडा के साथ मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी चैरिटी संस्‍था चलाते हैं। वह दुनियाभर में कई तरह के चैरिटी प्रोग्राम्‍स को चलाते हैं। हाल ही में वॉल स्‍ट्रीट जनरल की खबर में बताया गया था कि उन्‍होंने अभी तक बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए 10 बिलियन डॉलर का निवेश तीन अहम ऑर्गनाइजेशंस में किया है जो मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। इन ऑर्गनाइजेशंस के जरिए विकासशील देशों को दवाईयों का वितरण किया जाएगा। गेट्स हमेशा से चैरिटी के लिए आगे आते रहे हैं। वह कह चुके हैं कि उनके पास इस पैसे का कोई काम नहीं हैं और आज वह जो कुछ भी हैं उसके पीछे भगवान का आर्शीवाद है। गेट्स अब तक 28 बिलियन डॉलर की रकम चैरिटी में दे चुके हैं।

Comments
English summary
Pic: Billionaire Bill Gates waiting in a line at the burger joint.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X