क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ़िलीपींस: चर्च में दो बम धमाके, कई लोगों की मौत

पिछले हफ़्ते हुए जनमत संग्रह में, मतदाताओं ने दक्षिण फिलीपींस के मुसलमान बहुल इलाके में बंग्सामोरो स्वायत्त क्षेत्र के समर्थन में वोट किया. लेकिन सुलु प्रांत में पड़ने वाले जोलो द्वीप ने इसे ख़ारिज कर दिया था.

सरकार और मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट के बीच शांति समझौते के बाद यह जनमत संग्रह करवाया गया था.

मतदान से पहले अधिकारियों ने यह उम्मीद जताई थी 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
फिलीपींस, चर्च पर हमला, बम ब्लास्ट, Philippines, Catholic Church, Jolo Church, Twin bomb blasts
AFP/Getty Images
फिलीपींस, चर्च पर हमला, बम ब्लास्ट, Philippines, Catholic Church, Jolo Church, Twin bomb blasts

दक्षिण फ़िलीपींस के एक रोमन कैथलिक चर्च में रविवार को दो बम धमाके हुए जिनमें अब तक 20 लोगों के मारे जाने और दर्ज़नों के घायल होने की पुष्टि हुई है.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पहला धमाका जोलो द्वीप पर स्थित एक चर्च में संडे मास (रविवार को होने वाली प्रार्थना) के दौरान हुआ. इस हिस्से में इस्लामिक चरमपंथी सक्रिय हैं.

कुछ ही देर बाद यहां कार पार्किंग में दूसरा विस्फोट हुआ.

यह हमला इस इलाके के मुसलमान बहुल क्षेत्र के एक जनमत संग्रह में स्वायत्तता के पक्ष में मतदान किए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है.

अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

जोलो काफ़ी समय से अबू सय्यफ ग्रुप और अन्य चरमपंथियों का गढ़ रहा है.

फिलीपींस, चर्च पर हमला, बम ब्लास्ट, Philippines, Catholic Church, Jolo Church, Twin bomb blasts
EPA
फिलीपींस, चर्च पर हमला, बम ब्लास्ट, Philippines, Catholic Church, Jolo Church, Twin bomb blasts

हमले के बारे में अब तक क्या पता है?

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहला धमाका लेडी माउंट कार्मेल कैथेड्रल के भीतर स्थानीय समय के मुताबिक आठ बजकर 45 मिनट पर हुआ. यह चर्च पहले भी चरमपंथियों के निशाने पर रहा है. दूसरा बम कुछ ही देर बाद चर्च की दहलीज के पास हुआ.

पुलिस ने शुरू में 27 लोगों के मौत की बात कही थी लेकिन बाद में मृतकों की संख्या को घटाकर 20 कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पहले की रिपोर्ट में कुछ शवों की दोबारा गिनती हो गई थी.

सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों के मुताबिक चर्च की तरफ जाने वाले रास्ते को पुलिस ने सील कर दिया है और वहां हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेन्ज़ाना ने इसे कायरतापूर्ण हमला बताते हुए स्थानीय लोगों को प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा, "हम अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए क़ानून की पूरी ताक़त का इस्तेमाल करेंगे."

पिछले हफ़्ते हुए जनमत संग्रह में, मतदाताओं ने दक्षिण फिलीपींस के मुसलमान बहुल इलाके में बंग्सामोरो स्वायत्त क्षेत्र के समर्थन में वोट किया. लेकिन सुलु प्रांत में पड़ने वाले जोलो द्वीप ने इसे ख़ारिज कर दिया था.

सरकार और मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट के बीच शांति समझौते के बाद यह जनमत संग्रह करवाया गया था.

मतदान से पहले अधिकारियों ने यह उम्मीद जताई थी कि यह जनमत संग्रह कैथोलिक प्रधान देश में इस्लामिक अलगावादियों और फिलीपींस की सेना के बीच दशकों से चली आ रही लड़ाई को खत्म करने की दिशा में एक राजनीतिक समाधान हो सकता है.

दशकों से चली आ रही इस हिंसा में अब तक 12 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Philippines Two bomb blasts in church death of many people
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X