क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिलीपींस के राष्‍ट्रपति दुर्तेते ने धौंस दिखाने पर लगाई अमेरिका को फटकार, बोले आप कौन होते हैं हमें धमकाने वाले

Google Oneindia News

मनीला। फिलीपींस के राष्‍ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति और उनके प्रशासन को जमकर फटकार लगाई है। दुर्तेते ने यह फटकार उस सलाह पर लगाई है जिसमें उसे कहा गया था कि फिलीपींस को सोच-समझकर हथियार खरीदने चाहिए। दुर्तेते ने अमेरिका को कहा है कि वह इस बात पर निश्चिंत रहे कि इन पनडुब्बियों का प्रयोग उसके खिलाफ नहीं होगा। दुर्तेते, पिछले हफ्ते अमेरिका के एशिया और प्रशांत मामलों के लिए बनाए गए उप-रक्षा मंत्री रैंडल श्राइवर की ओर से दिए गए बयान पर खासे नाराज हैं।

'जरा मेरे सामने चेतावनी देने की कोशिश करें'

'जरा मेरे सामने चेतावनी देने की कोशिश करें'

श्राइवर ने पिछले हफ्ते कहा था, 'फिलीपींस को रूस से खरीदी जा रही पनडुब्बियों और दूसरे हथियारों की खरीद पर सावधानीपूर्वक विचार करे क्‍योंकि यह कदम अमेरिका के साथ उसके संबंधों को खटाई में डाल सकता है।' दुर्तेते ने शुक्रवार को फिलीपींस के दावाओ शहर में दिए गए भाषण में इस बात पर अमेरिका को जमकर फटकार लगाई है। दुर्तेते ने कहा, ''क्‍यों, क्‍या आपने दूसरे देशों को रोका था तो फिर आप हमें क्‍यों रोक रहे हैं? आप हमें चेतावनी दे रहे हैं, आप होते कौन हैं, हमें चेतावनी देने वाले? उन्‍होंने श्राइवर को चुनौती दी और कह‍ा कि फिर से यही चेतावनी उनके सामने देने की कोशिश करें। दुर्तेते ने कहा, 'मुझे किसी फोरम में आप मिलिए। आप अपना केस रखिएगा और बताइएगा कि आखिर आप क्‍यों मेरे देश को पनडुब्‍बी खरीदने से रोक रहे हैं। आप मुझे ऐसा करने की वजह बताइएगा और इसे सार्वजनिक करिए।'

राष्‍ट्रपति ट्रंप से पूछेंगे सवाल

राष्‍ट्रपति ट्रंप से पूछेंगे सवाल

दुर्तेते ने अमेरिका से सवाल पूछा और कहा, 'आप किसी साथी देश के साथ ऐसे ही पेश आना चाहते हैं। और फिर आप चाहते हैं कि हम आपके साथ हर पल रहें।' दुर्तेंते ने कहा कि उन्‍हें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मिलने का मौका मिला तो वह उनसे यही सवाल पूछना चाहते हैं। दुर्तेते ने रक्षा क्षमताओं में फिलीपींस को पिछड़ा देश रखने में अमेरिका को दोष दिए। उन्‍होंने कहा, 'विएतनाम के पास सात पनडुब्बियां हैं, मलेशिया के पास दो हैं और इंडोनेशिया के पास करीब दो पनडुब्बियां हैं। लेकिन फिलीपींस इस क्षेत्र का अकेला ऐसा देश है जिसके पास कोई भी पनडुब्‍बी नहीं है।'

क्रैश हुए हेलीकॉप्‍टर को बेचने पर नाराज

क्रैश हुए हेलीकॉप्‍टर को बेचने पर नाराज

राष्‍ट्रपति दुर्तेते ने अमेरिका को भरोसा दिलाया कि फिलीपींस, रूस से खरीदी गई इन पनडुब्बियों का प्रयोग उसके खिलाफ नहीं करने वाला। न ही इन पनडुब्बियों का प्रयोग चीन या फिर दूसरे देश के खिलाफ होगा। दुर्तेते ने फिलीपींस को ओवरहॉलिंग कर नए जैसे लगने वाले हेलीकॉप्‍टर्स बेचने पर अमेरिका की आलोचना की है। दुर्तेते ने कहा कि कुछ हेलीकॉप्‍टर्स तो ऐसे हैं जो पहले ही क्रैश का शिकार हो चुके हैं। जबकि रूस और चीन जैसे देशों ने उनके देश को ऐसे हथियार दान में दे दिए हैं और बदले में एक रसीद तक नहीं मांगी। रूस और फिलीपींस के बीच पिछले वर्ष मिलिट्री को-ऑपरेशन एग्रीमेंट साइन हुआ था। इस एग्रीमेंट के लिए रूस, यहां की मिलिट्री को 5,000 सेभी ज्‍यादा असॉल्‍ट राइफल्‍स सप्‍लाई करेगा जो उन्‍हें इस्‍लामिक चरमपंथ से निबटने में मदद करेंगी।

Comments
English summary
Philippine President, Rodrigo Duterte slammed US President Donald Trump for telling his country what weapons to buy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X