क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pete Buttigieg: अमेरिकी कैबिनेट इतिहास के पहले LGBTQ सदस्य, बाइडेन ने किया चयन

Google Oneindia News

वाशिंगटन। First LGBTQ in US Cabinet अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीट बटिगिग (Pete Buttigieg) को अपना ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी बनाने के लिए नामित किया है है। पूर्व मेयर पीट घोषित तौर पर समलैंगिक हैं। अगर ऐसा होता है तो अमेरिका के इतिहास में कैबिनेट में शामिल होने वाले LGBT समुदाय के पहले सदस्य होंगे।

Pete Buttigieg

बाइडेन ने मिशीगन की पूर्व गवर्नर जेनिफर ग्रैनहोम को ऊर्जा विभाग का प्रमुख बनाने का फैसला किया है। उनके ऊपर देश के परमाणु शस्त्रागार के रखरखाव की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में पर्यावरण रक्षा एजेंसी की प्रमुख रहीं गीना मैककार्थी बाइडेन की घरेलू पर्यावरण नीति की प्रमुख होंगी।

बटिगिग और ग्रैनहोम के नामों की अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। इसके लिए अभी सीनेट की अनुमति लेनी होगी।

बटिगिग ने जताई खुशी
बाइडेन को बटीगेग को ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी बनाए जाने को लेकर एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि इस पद पर बटिगिग की नियुक्ति इसलिए की गई है क्योंकि "यह पद हमारे सामने एक दूसरे से जुड़ी हुई कई चुनौतियों और अवसरों का गठजोड़ है। नौकरियां, बुनियादी ढांचा, इक्विटी और जलवायु ये सभी परिवहन विभाग के साथ जुड़े हुए हैं। यह हमारे सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर निर्माण के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है।"

वहीं बटिगिग ने भी इसके बाद ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि "यह नौकरी पैदा करने, पर्यावरण की चुनौती से निपटने और सभी के लिए इक्विटी बढ़ाने का बढ़िया मौका है। मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि निर्वाचित राष्ट्रपति ने मुझे ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी के रूप में हमारे देश की सेवा करने के लिए चुना है।"

बाइडेन ने निभाया वादा
बटिगिग का चयन जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान किए गए उस वादे को दिखाता है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अमेरिका में सभी को साथ लेकर चलेंगे। इसके पहले बाइडेन की टीम में नीरा टंडन बजट विभाग में पहली भारतीय-अमेरिकी कैबिनेट सेक्रेटरी, जैनेट येलेन पहली महिला वित्त मंत्री, लॉयड आस्टिन पहले अफ्रीकी-अमेरिकन रक्षा मंत्री बनाया है।

इसके साथ ही कमला हैरिस अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली पहली महिला के साथ ही पहली अश्वेत, अफ्रीकन-अमेरिकन, एशियन-अमेरिकन और इंडियन-अमेरिकन भी हैं।

पीट के नाम के चयन के बाद अमेरिका में LGBTQ समुदाय के अधिकारों के लिए बात करने वाले सबसे बड़े मानवाधिकार संघठन के अध्यक्ष डेविड अलफांसों ने इसे सुखद क्षण बताया है। अलफांसो ने ट्वीट कर लिखा "सीनेट से अनुमोदन मिलने के बाद जल्द ही पीट अमेरिकी कैबिनेट के इतिहास में पहले LGBTQ समुदाय के रूप में अपना नाम दर्ज कर लेंगे। ये एक मील का पत्थर है और साथ ही जश्न मनाने का दिन है।"

राष्ट्रपति पद के लिए की थी दावेदारी
पीट बटिगिग इंडियाना के साउथ बेंड के पूर्व मेयर रहे हैं। उनका नाम पहली बार राष्ट्रीय फलक पर तब आया था जब उन्होंने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी ठोकी थी। वे पहले समलैंगिक व्यक्ति ने जिन्हें आयोवा में राष्ट्रपति चुनाव के प्राथमिक/कॉकस में जीत मिली थी। बटिगिग उन पहले लोगों में थे जिन्होंने बाइडेन के साउथ कैरोलिना में जीत के बाद दावेदारी से अपना नाम पीछे खीच लिया था।

आखिरकार Putin ने Joe Biden को दी जीत की बधाई, जानें रूसी राष्ट्रपति ने क्यों की इतनी देर ?आखिरकार Putin ने Joe Biden को दी जीत की बधाई, जानें रूसी राष्ट्रपति ने क्यों की इतनी देर ?

Comments
English summary
Pete Buttigieg first lgbtq in US cabinet as transportation secretary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X