क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेप्सिको सीईओ इंद्रा नूयी को है 'स्‍वीटी' या 'हनी' जैसे शब्‍दो से नफरत

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। पेप्सिको की भारतीय मूल की सीईओ इंद्रा नूयी को 'स्‍वीटी' या 'हनी' जैसे शब्‍दों से सख्‍त नफरत हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने दुनिया से अपील की है वे महिलाओं को ऑफिस और समाज में बराबरी दें और उनका सम्‍मान करें।

indra-nooyi-sweety-honey

नूयी ने कहा है कि महिलाओं का सम्मान एक व्यक्ति के तौर पर किया जाना चाहिए और उन्हें 'स्वीटी' या 'हनी' जैसे नामों से संबोधित नहीं किया जाना चाहिए।

महिलाओं को मिले बराबरी का दर्जा

नूयी ने यह बातें लीडिंग अमेरिकन न्‍यूजपेपर न्यूयार्क टाइम्स के सहयोग से आयोजित 'वुमेन इन द वर्ल्ड' समिट में कहीं। उन्‍होंने अपनी बात रखते हुए नूयी ने कहा'हमें अभी भी बराबरी का दर्जा मिलना बाकी है।

उनके मुताबिक उन्‍हें नहीं अच्छा लगता जब अभी भी लोग उन्‍हें स्वीटी या हनी जैसे शब्‍दों से बुलाते हैं। उनका मानना है कि हनी, स्वीटी, बेबी जैसे शब्‍दों से बुलाने के बजाय लोगों को महिलाओं के साथ एक कार्यकारी और सामान्य लोगों की तरह बर्ताव करना चाहिए। इसे बदलना होगा।

महिलाओं ने मेहनत से बनाई है पहचान

नूयी ने कहा कि 'लड़कों के क्लब' में शामिल होने से लेकर समान वेतन की मांग तक कई सालों से महिलाएं क्रांति के अंदाज में हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपनी डिग्री और स्कूलों में अच्छे ग्रेड से कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, जिसके कारण पुरूष समकक्षों ने महिलाओं को गंभीरता से लिया।

वेतन में बराबरी की मांग

उन्होंने कहा, कि इस कार्यक्षेत्र में महिलाओं ने क्रांतिकारी रूप से अपना रास्ता बनाया। इसके बाद वेतन में बराबरी की मांग की जा रही है जो अभी भी जारी है।

नूयी ने इस सम्मेलन में यह भी माना की कार्यश्रेत्र में महिलाएं दूसरी महिलाओं की मदद करने से बचती हैं। उन्होंने कहा कि हमें एक बड़े पहलू पर भी बात करनी होगी।

उन्‍हें नहीं लगता दफ्तरों में महिलाएं, महिलाओं की मदद करती हैं। हमें यह देखना चाहिए की किस तरह हम एक दूसरे की अभी से भी ज्यादा मदद कर सकें।

Comments
English summary
Pepsico CEO Indra Nooyi hate being called Sweetie or Honey. She appeals the world for giving respect to women.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X