क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आप भी पीते हैं टी-बैग वाली चाय तो हो जाएं सावधान, रिसर्च में हुआ खतरनाक खुलासा

Google Oneindia News

वाशिंगटन। ये कहानी शुरू होती है कुछ साल पहले से, जब एक महिला अपने ऑफिस जा रही थी। रास्ते में उसे एक कैफे दिखा, जहां रुककर उसने एक कप चॉय पी। जब वह चाय का आनंद ले रही थी, तभी उसे एक अजीब चीज दिखी। महिला ने देखा कि उसका टी-बैग प्लास्टिक का बना हुआ है।

Tea bag

वाशिंगटन पोस्ट को दिए एक साक्षात्कार में इस महिला ने बताया है कि उसे ये महसूस हुआ कि ये चाय अच्छी नहीं है, गर्म पानी में जैसे प्लास्टिक को डाल दिया गया है।

नेथासी तुफेनकी नामक इस महिला का कहना है कि उन्हें ये सब देखकर काफी चिंता हुई कि जो भी लोग टी-बैग वाली चाय पीते हैं, वो प्लास्टिक के कणों का भी उपभोग करते हैं।

11 बिलियन माइक्रोप्लास्टिक और तीन बिलियन नैनोप्लास्टिक

11 बिलियन माइक्रोप्लास्टिक और तीन बिलियन नैनोप्लास्टिक

एक कैमिकल इंजीनियर की प्रोफेसर होने के नाते उन्होंने इस चीज की जांच की। उन्होंने अपने एक छात्र से कुछ टी-बैग लैब में लाने के लिए कहा। तुफेनकी का शक सही निकला, सच में ये प्लास्टिक के बैग गर्म चाय में प्लास्टिक के कण छोड़ रहे थे। वो भी भारी मात्रा में।

उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जांच की, तब उन्हें पता चला कि महज एक प्लास्टिक का टी-बैग 11 बिलियन माइक्रोप्लास्टिक और तीन बिलियन नैनोप्लास्टिक के कण गर्म पानी में छोड़ता है। ये हम अपनी आंखों से नहीं देख सकते लेकिन इन्हें इलेक्ट्रोनिक माइक्रोस्कोप से देखा जा सकता है।

प्लास्टिक सामग्री पीईटी से बनते हैं

प्लास्टिक सामग्री पीईटी से बनते हैं

इन लोगों ने जो भी खोज की उसे अमेरिकी केमिकल सोसाइटी जर्नल एनवायरनमेंटल साइंस एंड टैकनोलॉजी में इसी महीने प्रकाशित किया गया है।

उन्होंने इस काम के लिए जिन चार तरह के टी-बैग का इस्तेमाल किया था, वह आसानी से दुकानों में मिल जाते हैं। ये कण कई आकार के होते हैं। बाद में जांच करने पर पता चला कि ये टी-बैग प्लास्टिक सामग्री पीईटी से बनते हैं। जो पॉलिएस्टर या नायलॉन की तरह है। हालांकि उन्होंने कंपनी के नामों का खुलासा नहीं किया।

लोगों को जागरुक होने की जरूरत

लोगों को जागरुक होने की जरूरत

लेकिन इतना कहा है कि इन टी-बैग का इस्तेमाल ना करते हुए केवल चायपत्ती डाली गई चाय ही बेहतर है। एक अन्य शोध में पता चला है कि एक आम इंसान हफ्ते भर में पांच ग्राम प्लास्टिक का सेवन कर लेता है।

वह कहती हैं कि लोग इस बारे में अच्छे से जानते हैं कि प्लास्टिक कितनी खतरनाक है। लोगों को जागरुक होने की जरूरत है।

हिंसा के बीच अफगानिस्तान में चुनाव, मतदान केंद्र पर धमाके में 15 घायलहिंसा के बीच अफगानिस्तान में चुनाव, मतदान केंद्र पर धमाके में 15 घायल

Comments
English summary
People who using tea bags May Be Consuming 11 Billion Plastic Particles At Once
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X