क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान से लोगों ने पूछा कहां है नया पाकिस्तान, तो मिला ये जवाब

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। भयानक आर्थिक संकट झेल रहा पाकिस्तान अब अपने प्रधानमंत्री इमरान खान से तरह-तरह के सवाल करने लगा है। लोगों के सवालों से परेशान इमरान खान का कहना है कि, लोगों में सब्र नहीं है। वे बहुत जल्द नतीजे चाहते हैं। दरअसल लोग इमरान खान द्वारा चुनाव के समय किए गए उनके ही वादों को याद दिला रहे हैं। जो अब उनके लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। इमरान ने चुनावों में नए पाकिस्तान की बात कही थी।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बुरे हाल हैं

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बुरे हाल हैं

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बुरे हाल हैं। देश में महंगाई रेकार्ड तोड़ चुकी है। ऐसे में 'नए पाकिस्तान' को बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए इमरान से सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर वह नया पाकिस्तान कहां है, वह कहीं नजर क्यों नहीं आ रहा है? इस पर इमरान ने इस्लामाबाद में गरीबों के लिए एक एक लंगर योजना की शुरुआत करने के दौरान कहा कि लोगों में सब्र नहीं है। उन्हें सत्ता में आए अभी तेरह महीने ही हुए हैं लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि कहां है नया पाकिस्तान।

उनकी सरकार की कोशिश है कि देश में कोई भी भूखा न सोए

उनकी सरकार की कोशिश है कि देश में कोई भी भूखा न सोए

देश भर में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने वाला 'अहसास लंगर' कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर इमरान खान ने कहा कि, 'अहसास लंगर' देश के कोने-कोने में गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराएगा। उनकी सरकार की कोशिश है कि देश में कोई भी भूखा न सोए। अगर देश में कोई भूखा सोता है तो इससे देश में सुख व समृद्धि नहीं आती। यह मुल्क में गरीबी को कम करने का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।

'लोगों से सब्र नहीं होता और वे पूछने लगते हैं'

'लोगों से सब्र नहीं होता और वे पूछने लगते हैं'

लोगों के तीखे सवालों का जवाब देते हुए इमरान खान ने कहा कि, सरकार उद्यमियों की मदद कर रही है और उनसे टैक्स लेकर गरीबों के लिए काम करने की दिशा में भी लगी हुई है। इसके बावजूद लोगों से सब्र नहीं होता और वे पूछने लगते हैं कि तेरह महीने हो गए हैं, न्यू पाकिस्तान कहां है? उनका लक्ष्य मदीने जैसी शासन व्यवस्था (इस्लाम के शुरुआती दिनों में मोहम्मद साहब और उनके तत्काल बाद की व्यवस्था) को बनाने का है। लेकिन मदीने की व्यवस्था भी कोई रातोंरात नहीं बन गई थी। । पाकिस्तान भी धीरे-धीरे बदलेगा लेकिन, जब मानसिकता बदल जाएगी।

इमरान की इंटरनेशनल बेइज्जती, 'नाराज सऊदी प्रिंस ने बीच रास्ते में ही छीन लिया था शाही विमान'इमरान की इंटरनेशनल बेइज्जती, 'नाराज सऊदी प्रिंस ने बीच रास्ते में ही छीन लिया था शाही विमान'

Comments
English summary
People asked to Imran Khan where is the new Pakistan, pm says country have no patience
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X