क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉक्‍टर कर रहे थे ऑपरेशन थियेटर में कैंसर की सर्जरी, देखते-देखते आग के गोले में बदल गई महिला

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कैंसर से पीड़‍ित एक महिला की ऐसी रहस्‍यमय मौत का मामला सामने आया है जिससे सुनने के बाद पहली बार तो आपको यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है। यह एक ऐसी घटना है जहां पर सर्जरी के लिए बेड पर पड़ी महिला अचानक आग की लपटों में घिर जाती है। मामला यूरोप के देश रोमानिया का है जहां पर एक महिला की मौत ऑपरेशन थियेटर में जलकर हो गई। पिछले दिनों इस महिला की मौत के बारे में देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है।

पैंक्रियाटिक सर्जरी का था ऑपरेशन

पैंक्रियाटिक सर्जरी का था ऑपरेशन

22 दिसंबर को राजधानी बुखारेस्‍ट के फ्लोरेका हॉस्पिटल में 66 वर्षीय एक महिला को पैंक्रियाटिक कैंसर की सर्जरी के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की सर्जरी चल रही थी कि तभी अचानक महिला आग की लपटों में घिर गई। डॉक्‍टर सर्जरी के लिए एक प्रकार की इलेक्ट्रिक छुरी जिसे इलेक्ट्रिक स्‍क्‍लेपल कहा जाता है, उसका प्रयोग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यही डिवाइस एल्‍कोहल आधारित सैनिटाइजर के संपर्क में आ गई। स्थानीय सांसद इमैनुएल उंगुरेन्‍यू ने डॉक्‍टरों का हवाला देते हुए फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी। सांसद ने बताया कि पीड़‍िता बिल्‍कुल किसी मशाल की तरह जलने लगी थी।

 40 प्रतिशत तक झुलसी महिला

40 प्रतिशत तक झुलसी महिला

जैसे ही महिला को आग की लपटों ने घेरा, एक नर्स ने बाल्‍टी भर पानी उस पर आग बुझाने के लिए डाला। मगर पीड़‍िता का शरीर40 प्रतिशत तक झुलस चुका था और एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। अस्‍पताल के खिलाफ सांसद की तरफ से आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्‍होंने कहा कि सच जो कुछ भी है उसे सबके सामने आना चाहिए। अस्‍पताल के स्‍टाफ को भी मालूम होना चाहिए कि क्‍या गलत हुआ और इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया बड़ी घटना

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया बड़ी घटना

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इस घटना को एक गंभीर घटना करार दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि अस्‍पताल को यह सुनिश्चित करना होगा कि आने वाले समय में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। मृतका के परिवार की मानें तो अस्‍पताल के स्‍टाफ की तरफ से इस बारे में विस्‍तृत जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया गया कि आखिर कैसे यह दुर्घटना हुई। अथॉरिटीज की तरफ से भी घटना की जांच शुरू कर दी गई है। रोमानिया के डिप्‍टी मिनिस्‍टर के हवाले से रोमानिया के एक अखबार ने लिखा है कि सर्जंस को मालूम होना चाहिए कि स्‍क्‍लेपल से सर्जरी के दौरान एल्‍कोहल पर आधारित कीटाणुनाशकों को दूर रखा जाना चाहिए।

अस्‍पताल ने जानकारी देने से किया इनकार

अस्‍पताल ने जानकारी देने से किया इनकार

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो जो लोग भी इसके लिए‍ जिम्‍मेदार होंगे उन्‍हें बिल्‍कुल भी नहीं बख्‍शा जाएगा। जांच के दौरान अस्‍पताल अथॉरिटीज की तरफ से बिल्‍कुल भी सहयोग नहीं किया जा रहा है। बुखारेस्‍ट के हेल्‍थ डिपार्टमेंट की तरफ से भेजी गई टीमों को लौटना पड़ा है। रोमानिया, यूरोप का वह देश है जहां के अस्‍पतालों में उपकरणों की कमी है। साथ ही डॉक्‍टरों की कमी ने भी हालातों को बद से बदतर कर दिया है।

English summary
Woman dies mysteriously in Romania after being set ablaxe during surgery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X