क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी चुनाव: ट्रंप से पादरी ने कहा-आप भगवान की आंखों के तारे, फिर से बनेंगे राष्ट्रपति

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है। 3 नवंबर को साफ हो जाएगा कि, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में से कौन अगला राष्ट्रपति बनेगा। हालांकि, ओपिनियन पोल्स के मुताबिक फिलहाल बाइडेन ने ट्रंप पर अच्छी-खासी बढ़त बना रखी है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान के दौरान नेवाडा के लास वेगास पहुंचे। यहां पर डोनाल्ड ट्रंप ने एक चर्च का दौरा किया। इस दौरान चर्च के पादरी ने ट्रंप को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, प्रभु ने उन्हें बताया है कि ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे।

Pastor says to Trump, God told the president is the apple of his eye and would secure a 2nd term

नेवाडा के लास वेगास के नॉन्डेनॉमिनेशन इंटरनेशनल चर्च में रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया गया। डोनाल्ड ट्रंप चर्च की पहली पंक्ति में बैठे। चर्च सीनियर एसोशियेट पैस्टर डेनसी गौलेट ने चर्च में मौजूद लोगों से कहा कि प्रभु ने उन्हें बताया है कि ट्रंप उनकी आंखों का तारा हैं और वे दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे। सुबह 4.30 बजे लॉर्ड ने मुझसे कहा, 'मैं आपके राष्ट्रपति को दूसरी जीत देने जा रहा हूं। उन्होंने ट्रंप से कहा कि आप फिर से राष्ट्रपति बनेंगे।

वही चर्च में मौजूद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, उन्हें चर्च जाना पसंद है और यहां आना मेरे लिए एक विशेष सम्मान की बात है। चर्च छोड़ने से पहले ट्रंप ने 20 डॉलर का एक नोट दान पत्र में डाला। वहीं इस महामारी के दौर में चर्च में ट्रंप की उपस्थिति में सोशल डेस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। इस दौरान चर्च में मौजूद बहुत ही कम लोगों ने मास्क पहन रखा था। वहीं जो बाइडेन पर हमला बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे सामने कुछ लोग हैं, जो हमसे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे 3 नवंबर को बाहर निकलें और अपनी ताकत को दिखाएं।

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति के पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने रविवार को डेलावेयर के सेंट जोसेफ ब्रांडीविन में भाग लिया। वह लगभग हर रविवार को यहां आते हैं। यहां पर जो बाइडेन के बेटे ब्यू बाइडेन की कब्र हैं। जिनका 2015 में ब्रेन कैंसर से निधन हो गया था। पूर्व उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने सेवा के बाद कब्र का दौरा किया। यदि जो बाइडेन चुने जाते हैं तो जॉन एफ कैनेडी के बाद वे अमेरिका में पहले कैथोलिक राष्ट्रपति होंगे।

क्या China-USA संबंधों में लौट रही मिठास, चीन के इस कदम से ट्रंप को चुनाव में होगा फायदा!क्या China-USA संबंधों में लौट रही मिठास, चीन के इस कदम से ट्रंप को चुनाव में होगा फायदा!

Comments
English summary
Pastor says to Trump, God told the president is the apple of his eye and would secure a 2nd term
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X