क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाइजैक ने डरा दिया था दुनिया को और अंदर ली जा रही थीं सेल्‍फी

Google Oneindia News

काइरो। मंगलवार को इजिप्‍ट एयरलाइन के पैसेंजर प्‍लेन हाइजैक की खबरे ने पूरी दुनिया को डराकर रख दिया था। सबको लगने लगा था कि बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स में हुए आतंकी हमलों के ठीक एक हफ्ते बाद ही एक और बड़ा आतंकी हमला बस होने वाला है।

egypt-hijacker-selfie

सारे यात्रियों की सुरक्षित रिहाई और उनकी जिंदगी के लिए प्रार्थनाएं शुरू हो गई। लेकिन इन सबसे बेखबर अंदर यात्री उस हाइजैकर के साथ सेल्‍फी लेने में बिजी थे जिसने अपनी एक मूर्खतापूर्ण हरकत से पूरी दुनिया में थोड़ी देर को हाहाकार मचाकर रख दिया था।

पत्नी के चक्कर में रचा पूरा हाइजैक ड्रामा

क्‍या हुआ था मंगलवार को

इजिप्‍ट एयरलाइन की एलेक्‍जेंड्रिया से काइरो जा रही फ्लाइट एमएस181 को सैफ एल्दिन मुस्तफा नामक व्‍यक्ति ने सुसाइड बेल्‍ट के नाम पर हाइजैक कर लिया था।

इस व्‍यक्ति का नाम पहले इब्राहीम समाहा बताया गया था और बाद में यह बात भी साफ हो गई कि इसके कमर पर कोई सुसाइड बेल्‍ट नहीं थी।

वायरल हुई मुस्‍तफा के साथ सेल्‍फी

मुस्‍तफा के साथ सेल्‍फी लेने के लिए यह व्‍यक्ति मुस्‍कुराते हुए पोज भी दे रहा है। यह फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

जिस व्‍यक्ति ने मुस्‍तफा के साथ सेल्‍फी ली है वह ब्रिटिश नागरिक हैं और उसकी उम्र 26 वर्ष है। सेल्‍फी लेने के बाद उसने अपनी मां को यह सेल्‍फी भेजी थी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।

सारे यात्री सुरक्षित

इस फ्लाइट में करीब 81 यात्री सवार थे और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस फ्लाइट के हाइजैक होने के कुछ देर बाद साइप्रस के राष्ट्रपति की ओर से बयान आया कि यह शख्‍स आतंकवादी नहीं है।

इसने पूर्व पत्नी की आशिकी में प्लेन हाइजैक किया था। हाइजैक के कुछ ही मिनटों बाद यह खबरें भी आई थीं कि मुस्तफा ने इजिप्‍ट की जेल में बंद कुछ महिला कैदियों को रिहा करने की मांग की थी। मुस्‍तफा इस समय पुलिस की हिरासत में है।

Comments
English summary
Passenger clicked a selfie with Egypt plance hijacker when world was in panic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X