क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेरिस: एफिल टॉवर के टॉप पर चढ़ा सनकी युवक, टॉवर कराना पड़ा खाली

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एफिल टावर को सोमवार को बंद करना पड़ गया। वजह न तो कोई अलर्ट था और न ही खराब मौसम बल्कि इस स्‍मारक पर चढ़ा युवक था। एक सिरफिरे शख्‍स ने इस स्‍मारक पर चढ़ने की कोशिशें की थीं। यह व्‍यक्ति कौन था इसकी पहचान नहीं हो पाई। इसे फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितनी ऊंचाई तक यह शख्‍स चढ़ गया था। न्‍यूज एजेंसी एएफपी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। इस घटना के बाद एफिल टॉवर को तुरंत खाली करा लिया गया था।

eiffel-tower.jpg

यह भी पढ़ें-अरबपति अदा करेगा छात्रों का 300 करोड़ रुपए का कर्ज, नहीं देनी होगी ईएमआईयह भी पढ़ें-अरबपति अदा करेगा छात्रों का 300 करोड़ रुपए का कर्ज, नहीं देनी होगी ईएमआई

अपील के बाद भी नहीं हटे पर्यटक

एफिल टावर, फ्रांस का सबसे बड़ा पर्यटन स्‍थल और हर वर्ष दुनिया भर से लोग इसे देखने के लिए पहुंचते हैं। अभी यह पता नहीं है कि एफिल टॉवर कब फिर से खुलेगा। अधिकारियों ने लोगों को अगली सूचना तक अपनी यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी। एफिल टॉवर के प्रवक्‍ता की ओर से बताया गया कि एक शख्‍स को देखा गया था और इसके बाद एसओपी मानते हुए अपने उसे रोकने की कोशिश की गई। इसी वजह से टॉवर को खाली कराया गया। एफिल टॉवर का रख-रखाव करने वाली संस्‍था एसईटीई की ओर से ट्विटर पर पर्यटकों से अपील की गई कि वे यहां से दूर रहें और अपने विजि‍ट को आगे बढ़ा दें। लेकिन कई अपील के बाद भी पर्यटक यहां पर डटे हुए थे।

पिछले ही हफ्ते पूरे किए 130 वर्ष

एजेंसियां इसलिए भी सतर्क हो गईं क्‍योंकि यहां पर पहले कई लोगों ने आत्‍महत्‍या करने की भी कोशिशें की है। अक्‍टूबर 2017 में एक शख्‍स इस पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगता। लेकिन पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद उसे नीचे उतारा। साल 2015 में जब जेम्स किंग्स्टन नामक व्‍यक्ति सुरक्षा कैमरों को चकमा देते हुए इस पर चढ़ गया था। साल 2012 में एक ब्रिटिश नागरिक ने यहां से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। 324 मीटर लंबे एफिल टॉवर को देखने हर साल करीब 70 लाख पर्यटक आते हैं। एफिल टॉवर ने पिछले ही हफ्ते 130 वर्ष पूरे किए हैं। इस टॉवर के पहली दो मंजिलों पर या तो लिफ्ट या फिर सीढ़‍ियों से पहुंचा जा सकता है। लेकिन टॉप पर पहुंचने के लिए लिफ्ट का सहारा लेना पड़ता है।

Comments
English summary
Paris: Eiffel tower evacuated after climber spotter on the monument.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X