क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पापुआ न्यू गिनी: महिलाओं के लिए दुनिया का 'सबसे ख़तरनाक' देश

इस क़ानून से जैनेट जैसी महिलाओं के हौसले बढ़े हैं जिन्होंने कुछ ही दिनों पहले घरेलु हिंसा के कारण अपना घर छोड़ दिया था.

वो बताती हैं, "मुझे अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भागना पड़ा. लेकिन मैं पुलिस की मदद लेना चाहती हूँ. पापुआ न्यू गिनी में घरेलु हिंसा के ख़िलाफ़ रिपोर्ट करने का कल्चर बहुत कम है. महिलाएं शिक़ायत करने से बचती हैं. लेकिन मैं क़ानून की मदद से अपने बच्चों को वहाँ से निकालना चाहती हूँ."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
BBC
BBC
BBC

ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित पापुआ न्यू गिनी को महिलाओं के लिए दुनिया के सबसे ख़तरनाक देशों में से एक बताया गया है.

कुछ अनुमान ये बताते हैं कि पापुआ न्यू गिनी में 70 प्रतिशत महिलाओं का उनके जीवनकाल में बलात्कार किया जायेगा या उन्हें यौन हिंसा का शिकार होना पड़ेगा.

बीबीसी के बेंजामिन ज़ैंड ने पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी का दौरा किया और कुछ ऐसे लोगों से मुलाक़ात की जो महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को सही मानते हैं.

इस यात्रा में बेंजामिन की मुलाक़ात कुछ ऐसी महिलाओं से भी हुई जो कहती हैं कि 'अब बहुत हो चुका'.

bbc
BBC
bbc

पापुआ न्यू गिनी रहने के लिए दुनिया के सबसे बदतर देशों की फ़ेहरिस्त में शामिल है जहाँ घरेलु हिंसा और बलात्कार का रेट सबसे ज़्यादा है. लेकिन यहाँ ज़्यादा बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि रेप के गिने-चुने आरोपियों को ही सज़ा मिल पाती है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनवरी से लेकर मई 2018 के बीच घरेलु हिंसा और बलात्कार के कम से कम 6,000 मामले दर्ज किये गए हैं.

उन्होंने बताया, "ये वो मामले हैं जिन्हें दर्ज किया गया है. आप सोच सकते हैं कि ऐसे कितने मामले होंगे जिन्हें कहीं दर्ज ही नहीं किया गया होगा. ऐसा इसलिए है कि पापुआ न्यू गिनी में अगर आप किसी भी आम शख़्स से पूछेंगे तो वो कहेगा कि ये आम बात है. कोई महिला जो गर्लफ़्रेंड है, पत्नी है या दोस्त है, उसके साथ हिंसा होना यहाँ आम है."

BBC
BBC
BBC

'सबसे आसान शिकार महिलाएं'

पापुआ न्यू गिनी में स्थानीय बदमाशों को 'रास्कल' कहा जाता है. इन लोगों पर यहाँ बलात्कार के सबसे ज़्यादा आरोप लगे हैं.

इन लोगों के लिए किसी महिला का गैंगरेप करना पापुआ न्यू गिनी के गैंग्स की रोज़मर्रा की आम गतिविधियों में शामिल है. इस बारे में ये लोग खुलकर बात भी करते हैं. उन्हें कैमरे और पुलिस का कोई डर नहीं.

एक 'रास्कल' ने बीबीसी को बताया, "यहाँ महिलाएं सबसे आसान शिकार हैं. उन्हें लूटना सबसे आसान होता है. उन्हें पीटना आसान है. सड़क पर अगर आप किसी महिला को पीटते हैं तो कोई उसका विरोध नहीं करेगा. ये आम है. इसलिए हमारे लिए ये भी आसान शिकार हैं."


BBC
BBC
BBC

हर वक़्त डर का साया

पोर्ट मोरेस्बी शहर में आप किसी महिला को ग़ौर से देखेंगे तो उनकी 'चौकन्नी निगाहों' से ये साफ़ पता चल जाता है कि वो निरंतर एक ख़तरे में जी रही हैं.

शहर में महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा की इतनी वारदातें होती हैं कि यहाँ सरकार को 'सेफ़ हाउस' नाम के घर स्थापित करने पड़े हैं.

एक सेफ़ हाउस में हमारी मुलाक़ात सुज़ैन से हुई जो बीते दो महीने से अपने बच्चों के साथ यहाँ रह रही हैं. साल 2000 में उनकी शादी हुई थी. 18 साल तक चली घरेलु हिंसा के बाद सुज़ैन की हिम्मत ने जवाब दे दिया.

सुज़ैन ने बताया, "वो मुझे बहुत मारता था. उसने इसी साल फरसे से मेरा हाथ चीर दिया था. हथेली पर मुझे 35 टांके लगवाने पड़े. वो मुझे मारता रहा तो डर के मारे मुझे मकान की दूसरी मंज़िल से कूदना पड़ा. मेरा दाहिना पैर टूट गया था."

सुज़ैन ने बताया कि उनका पति उन्हें अपनी 'संपत्ति' समझता था और उसके घरवाले उसे रोक नहीं पाते थे.

मैरिसा 69 साल की हैं
BBC
मैरिसा 69 साल की हैं

सेफ़ हाउस का कल्चर

मैरिसा ने भी 'सेफ़ हाउस' में शरण मांगी थी. लेकिन नियमों के अनुसार, यहाँ रहने के लिए उनकी उम्र थोड़ी ज़्यादा है. सेफ़ हाउस की मैनेजर ने उन्हें नियमों की मजबूरी समझाई और मैरिसा को वापस लौटना पड़ा.

मैरिसा ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "मेरा दामाद मुझे बेल्ट से पीटता है. वो मेरे साथ सेक्स करना चाहता है. मैं ऐसा नहीं होने दे सकती. मुझे घर लौटने में डर लग रहा है. वो चाकू रखता है. मेरी बेटी को भी वो बहुत मारता है."

मैरिसा ने बताया कि उनके दामाद ने अपनी दो बेटियों का भी रेप किया है. लेकिन उनके परिवार को कोई पुलिसिया मदद नहीं मिली.


जैनेट
BBC
जैनेट

क़ानून की मदद

महज़ पाँच साल पहले ही पापुआ न्यू गिनी में 'फ़ैमिली प्रोटेक्शन ऐक्ट' बनाया गया है. इस ऐक्ट के अनुसार, घरेलु हिंसा एक अपराध है जिसके लिए दो साल जेल की सज़ा हो सकती है या आरोपी को दो हज़ार अमरीकी डॉलर जुर्माना देना पड़ सकता है.

इस क़ानून से जैनेट जैसी महिलाओं के हौसले बढ़े हैं जिन्होंने कुछ ही दिनों पहले घरेलु हिंसा के कारण अपना घर छोड़ दिया था.

वो बताती हैं, "मुझे अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भागना पड़ा. लेकिन मैं पुलिस की मदद लेना चाहती हूँ. पापुआ न्यू गिनी में घरेलु हिंसा के ख़िलाफ़ रिपोर्ट करने का कल्चर बहुत कम है. महिलाएं शिक़ायत करने से बचती हैं. लेकिन मैं क़ानून की मदद से अपने बच्चों को वहाँ से निकालना चाहती हूँ."

पापुआ न्यू गिनी का समाज पितृसत्तात्मक समाज है. यहाँ घर के सभी फ़ैसले लेना का अधिकार मर्दों के हाथ में है. लेकिन शादीशुदा मर्दों की इसपर क्या राय है? ये जानने के लिए बीबीसी ने जैनेट के पति के बात की.

BBC
BBC
BBC

उन्होंने बताया, "मैं एक नौकरीपेशा आदमी हूँ. मैं एक स्कूल में पढ़ाता हूँ. मैं हिंसा क्यों करूंगा. जैनेट ने मुझे थप्पड़ मारा था जिसके बाद मैंने हाथ उठाया. मैंने उसके चेहरे पर एक ही मुक्का मारा था."

जैनेट के पति ने कहा कि उनकी पत्नी का रवैया ठीक नहीं है.

पर 'ख़राब रवैये' से उनका क्या मतलब है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "वो मेरी बात नहीं सुनती. वो वही करती है जो उसे करना होता है. वो बच्चों को दूध तक नहीं पिला सकती. घर का कोई काम उसे नहीं आता. वो मुझे भड़काता है तभी मैं हिंसा करने को मजबूर होता हूँ."

इस बातचीत के कुछ वक़्त बाद जैनेट के पति को गिरफ़्तार कर लिया गया. जैनेट अपने बच्चों से मिलीं और फिर कुछ दिन बाद परिवार के कहने पर उन्होंने अपने पति पर लगाये सभी आरोप वापस ले लिये.

bbc
BBC
bbc

बीबीसी ने पोर्ट मोरेस्बी शहर के बाहरी इलाक़े में स्थित पापुआ न्यू गिनी की सबसे बड़ी बोमाना जेल की भी दौरा किया.

यहाँ क़ैद व्यस्कों और नाबालिगों के एक जत्थे से हमने मुलाक़ात की. इनमें 27 में से 12 लड़कों पर रेप का आरोप है. पुलिस के अनुसार, रेप का सबसे युवा अभियुक्त 13 साल का लड़का है.

जेल में 39 वर्षीय क़ैदी रूबेन से हमने बात की, जिनपर 10 साल की एक लड़की का रेप करने का आरोप है. उन्होंने बड़े आराम से पूरी कहानी बताई और कहा कि वो लड़की उनके घर आई थी.

वो बोले, "मैं इसे रेप नहीं मानता क्योंकि वो मेरे घर पर आई थी. मैंने किसी हथियार के दम पर उसके यहाँ जाकर ये सब नहीं किया था."


bbc
BBC
bbc

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी में रेप की अधिकतम सज़ा पाँच साल जेल है और नाबालिगों के मामले में ये सज़ा अधिकतम दो साल जेल की है.

और पुलिस ये मानती है कि ये सज़ा रेप जैसे जुर्म के लिए काफ़ी कम है.

(बीबीसी स्टोरीज़ की ये पूरी डॉक्यूमेंट्री आप अंग्रेजी में यूट्यूब पर इस लिंक के ज़रिए देख सकते हैं.)

https://www.youtube.com/watch?v=_-Q7sO98gkM

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Papua New Guinea The worlds most dangerous country for women
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X