क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्‍चों ने बंदूकें लहरा मनाया इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम का जश्‍न

Google Oneindia News

गाजा। पिछले सात हफ्तों से इजरायल और गाजा के बीच खून-खराबे का जो दौर जारी था, वह आखिरकार हमास और इजरायल के बीच लंबे समय के लिए हुई युद्धविराम संधि के साथ खत्‍म हो गया।

Palestine kids holding guns

फिलिस्‍तीन स्थित गाजा पट्टी पर लोगों ने आतिशबाजी के साथ इस बात का जश्‍न मनाया। गाजा पट्टी पर आतिशबाजी के अलावा जो एक बात सबका ध्‍यान खींच रही थी, वह थी यहां के नन्‍हें बच्‍चों के हाथों में मौजूद बंदूकें।

बच्‍चों को भी मालूम है जीत का मतलब

जैसे ही इजरायल और हमास समझौते के लिए राजी हुए, फिलिस्‍तीन के नन्‍हें-नन्‍हें बच्‍चों ने भी हाथ में बंदूकें पकड़कर इस समझौते का जश्‍न मनाया। हाथ में बंदूकें पकड़ें सात-आठ साल के बच्‍चे इस बात से पूरी तरह से वाकिफ हैं कि पिछले कुछ दिनों से उनका देश किस दौर से गुजरा है। वह हवा में बंदूकें लहरा रहे थे।

जीत के नारे लगा रहे थे और बता रहे थे कि वह जीत गए हैं। जो तस्‍वीर यहां पर आप देख रहे हैं, उसमें सिर्फ एक ही बंदूक ऐसी है जो खाली है।

जरा कल्‍पना कीजिए कि अगर इन बच्‍चों के हाथ से बुलेट फायर हो जाए तो क्‍या हो सकता है। यह फोटोग्राफ ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो गई है और लोग बस इसके बारे में ही बात कर रहे हैं।

कब तक चलेगा युद्धविराम

हालांकि इस समझौते के बावजूद मिसाइलों की आवाजें आ रही हैं और कुछ जगहों पर हिंसा की खबरों ने दोनों देशों के बीच शांति कायम हो सकेगी, इस बात पर थोड़ा सा संदेह पैदा कर दिया है।

फिलिस्‍तीनियों की ओर से करार दिया गया जीत का जश्‍न कितने दिनों तक चलेगा, इस बात के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

हमास ने इजरायल से मांग कर दी है कि वह इजरायल और इजिप्‍ट दोनों ही गाजा की सीमाओं को खोलें। यह सीमाएं तीन नॉटिकल मील की दूरी पर हैं। वहीं संयुक्‍त गणराज्‍य ने इस युद्धविराम संधि का स्‍वागत किया है और उम्‍मीद जताई है कि दोनों देश इस समझौते पर काबिज रहेंगे।

Comments
English summary
Palestine kids holding guns and celebrate ceasefire deal between Hamas and Israel. Israel and Hamas have agreed for long term truce.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X