क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनिल कपूर का डायलॉग बोलने पर पाकिस्तान के पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस के मुताबिक़ दूसर वीडियो में एक पूर्व पुलिसकर्मी नज़र आ रहे हैं, वो क़रीब दो साल पुराना है. इसमें पूर्व डीएसपी अमजद नाचते दिख रहे हैं और उनकी पोस्टिंग पाकपत्तन में कभी नहीं की गई.

इससे पहले भी मार्च के महीने में नाचते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस को इसकी जांच करनी पड़ी थी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पाकपत्तन में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

वीडियो में वो भारतीय हिंदी फ़िल्म का डायलॉग बोलते नज़र आ रहे हैं.

स्थानीय थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद अरशद शाह यह सबकुछ पुलिस की वर्दी में कर रहे थे, जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ ने बीबीसी से कहा कि मंगलवार को दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक में मोहम्मद अरशद शाह हैं, वहीं दूसरे में एक पूर्व पुलिसकर्मी नज़र आ रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=qIQ3zAorKvo

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मोहम्मद अरशद का वर्दी में यह सबकुछ करना नियमों के ख़िलाफ़ है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें सात दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.

वीडियो में मोहम्मद अरशद 2013 में आई फ़िल्म 'शूटआउट एट वडाला' में अनिल कपूर का डायलॉग "दो वक़्त की रोटी कमाता हूं, पांच वक़्त का नमाज़ पढ़ता हूं... इससे ज़्यादा मेरी ज़रूरत नहीं और मुझे ख़रीदने की तेरी औक़ात नहीं..." दोहराते नज़र आ रहे हैं.

एक निजी चैनल से बात करते हुए इंस्पेक्टर मोहम्मद अरशद ने कहा कि उनके भतीजे में टिकटॉक एप्प पर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो बाद में वायरल हो गया.

पाकिस्तान पुलिसकर्मी सस्पेंड
Twitter
पाकिस्तान पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस के मुताबिक़ दूसर वीडियो में एक पूर्व पुलिसकर्मी नज़र आ रहे हैं, वो क़रीब दो साल पुराना है. इसमें पूर्व डीएसपी अमजद नाचते दिख रहे हैं और उनकी पोस्टिंग पाकपत्तन में कभी नहीं की गई.

इससे पहले भी मार्च के महीने में नाचते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस को इसकी जांच करनी पड़ी थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pakistans policemen suspend when Anil Kapoor talks
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X