क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के साजिद जावीद बनेंगे यूके के पीएम, दावेदारी के लिए भारतीय भी कर रहे समर्थन

Google Oneindia News

लंदन। पिछले दिनों यूनाइटेड किंगडम की प्राइम मिनिस्‍टर थेरेसा मे ने अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद अब उनके उत्‍तराधिकारी पर चर्चाएं होने लगी हैं। सोमवार को इस रेस में यूके के आतंरिक मंत्री साजिद जावीद का नाम शामिल हो गया है। साजिद को थेरेसा का सबसे मजबूत उत्‍तराधिकारी माना जा रहा है। मई 2018 को मे ने ही उन्‍हें देश का गृहमंत्री नियुक्‍त किया था।

sajid-javid.jpg

पिता थे ब्रिटेन में बस ड्राइवर

49 वर्ष के साजिद पाकिस्तान के एक बस ड्राइवर के बेटे हैं। उनके पिता 60 के दशक में ब्रिटेन आकर बस गए थे। पेशे से बैंकर साजिद, ब्रॉम्सग्रोव से सांसद हैं। जाविद बिजनेस एंड कल्चर मिनिस्‍टर भी रह चुके हैं। जाविद ने एक्सटर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और गृह मंत्री के पद पर पहुंचने वाले पहले अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक नेता हैं। साजिद के पिता जब पाकिस्तान से यूके आए थे तो बेहद गरीब थे और उनकी जेब में बस एक पाउंड ही था। जिंदगी गुजारने के लिए उन्‍होंने बस चलानी शुरू की और इसी के साथ शुरू हुआ दूर देश में खुद को खड़ा करने का सफर। साजिद अक्‍सर अपने पिता के संघर्ष के दिनों को याद करते हैं।

भारत के साथ मजबूत संबंधों के पैरोकार

साजिद पहली पहली बार साल 2010 में ब्रॉम्सग्रोव इलाके से सांसद बने थे। इससे पहले वह कम्युनिटीज, लोकल गवर्नमेंट और हाउसिंग मंत्री का पद संभाल चुके हैं। साजिद उस समय खबरों में आए थे जब उन्होंने 19 साल की ब्रिटेन की मुस्लिम लड़की शमिमा बेगम की नागरिका छीन लेने का फैसला लिया था। शमिमा ब्रिटेन से सीरिया भाग गई थी और आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ शामिल हो गई थी। राजनीति में आने से पहले साजिद एक इनवेस्टमेंट बैंकर थे। पीएम पद के लिए उनकी दावेदारी का ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय भी समर्थन कर रहे हैं। हाल ही साजिद जावीद ने भारत के साथ मजबूत संबंधों की पैरवी की है।

यह भी पढ़ें- शपथ ग्रहण का निमंत्रण नहीं मिलने पर पा‍किस्‍तान ने क्‍या कहा यह भी पढ़ें- शपथ ग्रहण का निमंत्रण नहीं मिलने पर पा‍किस्‍तान ने क्‍या कहा

Comments
English summary
Pakistani UK Minister Sajid Javid may become the Prime Minister and can replace Theresa May.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X