क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस पाकिस्‍तानी पुलिस अधिकारी से इश्‍क कर बैठा चीन, मिल रहे शादी के प्रस्‍ताव

शॉर्ट हेडलाइन

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। चीन के सोशल मीडिया पर एक पाकिस्‍तानी लड़की की तस्‍वीर वायरल हो रही है। हर कोई इस पाकिस्‍तानी लड़की का फैन हो गया है। इनका नाम है- सुहाई अजीज तलपुर जिनसे चीन इश्‍क कर बैठा है। सोशल मीडिया पर इस पाकिस्‍तानी अधिकारी को शादी के इतने प्रपोजल मिल रहे हैं, गिनते-गिनते पूरी उम्र निकल जाए। चीन में सुहाई को शादी का प्रस्‍ताव भेज रहे लोगों का मानना है कि अगर एक बहादुर पाकिस्‍तानी अफसर शादी कर उनके देश आएगी तो दोनों देशों के रिश्‍ते और मजबूत बनेंगे। हालांकि, चीन के कई सोशल मीडिया यूजर यह भी कह रहे हैं कि ऐसी बहादुर और खूबसूरत महिला अफसर पाकिस्‍तान में सुरक्षित नहीं है, इसलिए बिना देरी किए उन्‍हें चीन बुलाया जाना चाहिए।

क्‍या है पूरा मामला

क्‍या है पूरा मामला

पाकिस्‍तान के कराची स्थित वाणिज्‍य दूतावास पर 23 नवंबर को आतंकी हमला हुआ था। अलगावादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने शुक्रवार को जब चीनी दूतावास पर हमला किया, तब वहां 6 चीनी नागरिकों समेत कुल 21 कर्मचारी मौजूद थे। सुहाई की अगुवाई में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने दूतावास में घुसने की उनकी तमाम कोशिशें नाकाम करते हुए तीनों आतंकियों को मार गिराया। सुहाई की बहादुरी के किस्‍से अब चीन में छा गए हैं। वह चीन में सुपर स्‍टार बन चुकी हैं।

चीन की मशहूर एक्‍ट्रेस से हो रही सुहाई की खूबसूरती की तुलना

चीन की मशहूर एक्‍ट्रेस से हो रही सुहाई की खूबसूरती की तुलना

सुहाई अजीज तलपुर 2013 में पाकिस्तान की सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद पुलिस फोर्स में शामिल हुईं। उनके पिता ने पिता ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर उन्‍हें पब्लिक स्‍कूल में पढ़ाया। पढ़ाई में तेल सुहाई ने भी पिता को निराश नहीं किया और पहली ही बार में परीक्षा पास कर ली। सुहाई की बहादुरी के साथ ही उनकी खूबसूरती के चर्चे भी चीन में हर जगह हो रहे हैं। उनकी तुलना चीन की मशहूर एक्‍ट्रेस गुआन जिएटॉन्ग से की जा रही है।

कायदे आजम पुलिस मेडल के लिए भेजा गया सुहाई का नाम

कायदे आजम पुलिस मेडल के लिए भेजा गया सुहाई का नाम

सोशल मीडिया पर सुहाई अजीज तलपुर की जो तस्‍वीर सबसे ज्‍यादा वायरल हो रही हैं, उनमें सबसे ज्‍यादा शेयर वह पिक्‍चर की जा रही है, जिसमें वह रिवॉल्‍वर हाथ में लिए हुए हैं और उनके पीछे कमांडो चल रहे हैं। पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत के आईजी कलीम इमाम ने सुहाई का नाम कायदे-आजम पुलिस मेडल के लिए भेजा है। सुहाई पहली महिला पुलिस अफसर हैं, जिनका नाम इस अवॉर्ड के लिए भेजा गया है।

Comments
English summary
pakistani sp Suhai Aziz offered to marry in China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X