क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर सोशल मीडिया पर छाए 'चांद नवाब', ऊंट पर बैठकर बताया कराची के रेतीले तूफान का हाल

Google Oneindia News

कराची, 24 जनवरी। एक बार फिर से पाकिस्तान के मशहूर रिपोर्टर चांद नवाब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है उनकी नई रिपोर्टिंग, अपने मजेदार अंदाज की वजह से हमेशा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे चांद नवाब इस बार कराची के रेतीले तूफान का कवरेज कर रहे हैं, जिसका वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चांद नवाब कराची के समुद्री किनारे से रिपोर्टिंग कर रहे हैं, जहां रेतीला तूफान आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है।

 'मेरे बाल उड़ रहे हैं, मुंह में मिट्टी जा रही है'

'मेरे बाल उड़ रहे हैं, मुंह में मिट्टी जा रही है'

वीडियो में खुद चांद नवाब कह रहे हैं कि 'कराची का मौसम बहुत खुशगवार है, ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं। शहरों से लोग इस तूफान को देखने के लिए आ सकते हैं। मेरे बाल उड़ रहे हैं, मुंह में मिट्टी जा रही है, आंखें नहीं खुल रही हैं। दुबले-पतले और कमजोर लोग आज समंदर के किनारे न आएं, नहीं तो हवा के साथ उड़ सकते हैं।'

शुरू होने वाला है रूस-यूक्रेन में महायुद्ध? अमेरिका ने भेजने शुरू किए विध्वंसक हथियार, अलर्ट पर दुनियाशुरू होने वाला है रूस-यूक्रेन में महायुद्ध? अमेरिका ने भेजने शुरू किए विध्वंसक हथियार, अलर्ट पर दुनिया

वहां का मौसम खुशगवार कैसे हो सकता है?

वहां का मौसम खुशगवार कैसे हो सकता है?

यहां तक तो सही था लेकिन इसके बाद चांद नवाब कह रहे हैं कि 'कराची का मौसम इतना अच्छा है कि लोगों को मिडिल ईस्ट जाने की जरूरत नहीं है और इसके बाद वो ऊंट पर बैठकर रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे हैं। अब आप खुद सोचिए कि जहां तूफान आया हो और जहां पर खड़ा हो पाना भी मुश्किल हो, वहां का मौसम खुशगवार कैसे हो सकता है?'

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

'शायद ऐसे मौसम का लुत्फ खुद चांद नवाब ही उठा सकते हैं '। इस वक्त सोशल मीडिया पर लोग जमकर चांद नवाब के वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं।

आखिर है कौन चांद नवाब?

दरअसल चांद नवाब पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हैं, जो कि ARY न्यूज चैनल के लिए काम करते हैं। साल 2009 में वो ईद के दिन रेलवे स्टेशन पर रिपोर्टिंग कर रहे थे और इस दौरान उन्हें बहुत सारी रूकावटों का सामना करना पड़ा था, चांद नवाब का वो वीडियो उस वक्त काफी चर्चित हुआ था और लोगों ने इस पर जमकर मजे लिए थे, वो इंटरनेट की लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं।

नवाज ने निभाया चांद का किरदार

इस वाकए को कबीर खान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' प्लॉट किया था। फिल्म में चांद नवाब के किरदार में मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे, जिन्होंने इस किरदार को दिल से निभाया था और जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। दर्शकों ने नवाजुद्दीन सिद्दी के निभाए उस सीन को भी काफी पसंद किया था और तब से ही चांद नवाब का लगभग हर वीडियो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

Comments
English summary
Pakistani journalist Chand Nawab reports about Karachi weather, its really Funny, People Says he is Bajrangi Bhaijaan. here is video, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X