क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्लेन क्रैश में पति के साथ मारे जाने की अफवाह पर भड़की पाकिस्तानी एक्ट्रेस, ऐसे जाहिर किया गुस्सा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान की इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान एयरबस ए-320 कराची हवाई अड्डे के पास शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस भयानक हादसे में पाइलेट समेत करीब 100 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वालों में से किनते विमान यात्री थे और कितने घटनास्थल के निवासी। इस हादसे के बाद से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान और उनके पति दानिश तैमूर के निधन की खबरें वायरल होने लगीं जिसका खंडन खुद आयजा ने किया है।

सोशल मीडिया पर फैली अभिनेत्री आयजा के मौत की खबर

सोशल मीडिया पर फैली अभिनेत्री आयजा के मौत की खबर

पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और खुद की मौत की खबरों को बकवास बताया है। प्लेन हादसे के बाद चल रही मौत की खबरों को लेकर आयजा खान ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, फर्जी खबरों को फैलाना बंद करें, कृपया समझदारी से काम लें। अल्लाह हिदायत दें ऐसे लोगों को, जो बिना कंफर्मेशन कुछ भी स्टेट्स लिख देते हैं।

आयजा खान ने किया खबरों का खंडन

एक्ट्रेस आयजा खान ने आगे लिखा कि दिन मासूम लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है अल्लाह उनके घरवालों को सब्र दे, हम सबको अपने हिफ्जो अमान में रखे। हालांकि आयजा खान ने थोड़ी देर बाद अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इसके बाद एक और पोस्ट किया जसमें उन्होंने हादसे में खुद और पति के मारे जाने वाली खबर को फेक बताया है।

आयजा के पति दानिश ने किया ये पोस्ट

वहीं, आयजा के पति दानिश तैमूर ने भी अपने इंस्ट्रग्राम पर फेक न्यूज से बचने की सलाह दी है। दानिश ने अपनी पोस्ट में लिखा, हम सुरक्षित हैं और अपने घर पर हैं। हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि हादसे में मारे गए लोगों को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और धैर्य दे। बता दें कि आयजा उन्होंने अधूरी औरत, कोई चांद राख, तुम कौन पिया और बहुत कुछ जैसे पाकिस्तानी शो में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।

शुक्रवार को क्रैश हो गया था विमान

शुक्रवार को क्रैश हो गया था विमान

शुक्रवार को हादसे का शिकार होने वाले पीआईए के विमान ने लाहौर से उड़ान भरी थी और कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था। विमान में 99 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे, लैंडिंग से पहले ही विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस प्‍लेन में सवार ऐसे ही दो भाग्‍यशाली यात्री सवार थे जिनकी इस हादसे में जान बच गई। जफर मसूद और इंजीनियर मुहम्मद जुबैर भी वो भाग्‍यशाली शख्‍स हैं जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

रिहायशी इलाकें के कई मकान तबाह हो गए

रिहायशी इलाकें के कई मकान तबाह हो गए

मालूम हो कि ये कराची के रिहायशी इलाकें में कैश हुआ इस विमान की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं। खड़े खड़े चार मकान इस प्‍लेन के लपेटे में आने के कारण पूरी तरह से तबाह हो गए। इस रिहायशी कालोनी में घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियां भी आग के गोले में बदल गए विमान की चपेट में आने से खाक में मिल गईं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है इसमें साफ दिख रहा हैं कि विमान रिहायशी इलाकों में गिरता है और बड़ा धमाका होता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह विमान, ए32० एयरबस, चीन से लीज पर लिया गया था। अधिकारियों का ये भी आरोप हैं कि इस विमान में कोई खराबी पहले सामने नहीं आई थी।

यह भी पढ़ें: क्रैश से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, चंद सेकेंड में बिल्‍डिंगों से कैसे टकराया पाकिस्‍तानी विमान

Comments
English summary
Pakistani actress Ayeza Khan angry over rumors of her husband being killed in a plane crash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X