क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान की अपने नागरिकों से अपील- अगर जंग के हालात हुए, तो मजबूत रहें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद LoC पर जबर्दस्त तनाव देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इस कार्रवाई के बीच भारत और पाकिस्तान के कई एयरपोर्ट्स पर सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। ताजा हालात में दोनों ही ओर की सरकारें लगातार बैठक में जुटी हुई हैं। इन हालात के बीच पाकिस्तान की सरकार ने अपने नागरिकों से खास अपील करते हुए कहा कि अगर जंग के हालात हुए, तो मजबूत रहें।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एम. फैसल ने किया ट्वीट

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एम. फैसल ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा, "यह पैगंबर मोहम्मद का एक उद्धरण है जिसमें उन्होंने कहा है कि अपने दुश्मन के साथ युद्ध की इच्छा मत करो। अल्लाह से माफ़ी मांगो, लेकिन अगर जंग की स्थिति आती है, तो मजबूत रहें और पता है कि जन्नत तलवारों की छाया के नीचे है।" इस ट्वीट के साथ पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एम. फैसल ने लिखा कि पाकिस्तान जरूर जवाब देगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन </strong>इसे भी पढ़ें:- भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

एम. फैसल ने कहा- पाकिस्तान जरूर जवाब देगा

एम. फैसल ने कहा- पाकिस्तान जरूर जवाब देगा

ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह के बयान पाकिस्तान की ओर से दिए गए हैं। मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि भारतीय वायु सेना के जेट विमानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की है। यह एलओसी का उल्लंघन है और पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा का अधिकार है।

भारतीय सीमा पर घुसे पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया

भारतीय सीमा पर घुसे पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, पाकिस्तान समय और जगह देखकर भारत को जवाब देगा। इसके साथ ही इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता और सेना को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। पाकिस्तान सरकार की ओर से आए इन बयानों के बीच बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से मिल रही जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के दो एफ-16 विमान भारत के हवाई क्षेत्र में घुसे थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पहले इन दोनों विमानों को अपनी सीमा से बाहर खदेड़ा और इसके बाद F-16 विमान को मार गिराया।

नौशेरा सेक्टर में 3 किमी. अंदर भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई

नौशेरा सेक्टर में 3 किमी. अंदर भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि भारत ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी क्षेत्र के 3 किलोमीटर अंदर जाकर इस विमान को मार गिराया है। हालांकि अभी इस विमान के पायलटों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हवाई सीमा उल्लंघन करते हुए घुसपैठ की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तानी विमानों को अपनी सीमा से बाहर खदेड़ दिया। भागते समय पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में बम भी गिराए। हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके बाद भारतीयु वायुसेना ने इनमें से एक विमान को पाकिस्तान की सीमा में तीन किलोमीटर अंदर जाकर मार गिराया। खबर है कि पाकिस्तानी एफ-16 के पास पैराशूट भी देखा गया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- PoK के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की संसद में लगे इमरान खान 'शेम-शेम' के नारे </strong>इसे भी पढ़ें:- PoK के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की संसद में लगे इमरान खान 'शेम-शेम' के नारे

Comments
English summary
Pakistan tells citizens: if there comes a situation of war, then stay strong
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X