क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तानी सीनेट के चैयरमैन ने ईरान में लगाई 'आग', बोले- इजरायल-अमेरिका-भारत का गठजोड़ खतरा

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की सीनेट के चेयरमैन मियां रजा रब्‍बानी ने मुस्लिम जगत को चेतावनी दी है कि अमेरिका-इजरायल-भारत का गठजोड़ उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। सीनेट के सचिवालय की ओर से इस संबंध में एक प्रेस रिलीज भी बुधवार को जारी की गई। रब्‍बानी ने यह बात तेहरान में आयोजित पार्लियामेंट्री यूनियन ऑफ इस्‍लामिक कंट्रीज (PUIC) में कही।

अमेरिका को लगाई कड़ी फटकार

अमेरिका को लगाई कड़ी फटकार

PUIC में संबोधन के दौरान रब्‍बानी ने अमेरिका की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान येरूशलम को इजरायली की राजधानी बताने के डोनाल्‍ड ट्रंप के ऐलान का पुरजोर विरोध करता है। रब्‍बानी ने येरूशलम को अल कुद्स कहकर पुकारा, जो कि येरूशलम का अरबी नाम है।

अमेरिका के खिलाफ किया मुस्लिम देशों को लामबंद

अमेरिका के खिलाफ किया मुस्लिम देशों को लामबंद

रब्‍बानी ने अमेरिका की ओर अपने देश पर डाले जा रहे दबाव का जिक्र करते हुए कहा कि आज ये पाकिस्‍तान और ईरान के साथ हो रहा है। कौन जाने कल किसी और देश के साथ ऐसा हो सकता है। उन्‍होंने मुस्लिम देशों से अपील करते हुए कहा कि हमें विचारधारा और संपद्राय से ऊपर उठना होगा। रब्‍बानी मुस्लिम देशों से व्‍यापार, निवेश, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की बात भी कही।

अफगानिस्‍तान को लेकर भी अमेरिका पर निकाली जमकर भड़ास

अफगानिस्‍तान को लेकर भी अमेरिका पर निकाली जमकर भड़ास

रब्‍बानी ने अफगानिस्‍तान में 'आतंक के खिलाफ' जंग को लेकर भी अमेरिका पर तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने डेढ़ दशक तक वॉर ऑन टेरर का दंश झेला। हजारों पाकिस्‍तानी सैनिक और आम नागरिकों को इस जंग में जान गंवानी पड़ी। हम कट्टरपंथ के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे और मावनता की भलाई के लिए काम करते रहेंगे। हालांकि, आतंकवाद को लेकर पाकिस्‍तान की क्‍या नीति यह तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि रब्‍बानी ने अमेरिका विरोधी माहौल बनाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी।

Comments
English summary
pakistan Senate Chairman Rabbani warns against emerging nexus of US, Israel and India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X