क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में महज 8 महीने के भीतर ISI मुखिया की छुट्टी, ये होंगे नए चीफ

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को उनके पद से हटा दिया गया है। महज आठ महीने के भीतर उनकी आईएसआई मुखिया के पद से छुट्टी कर दी गई। उनकी जगह अब लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई का मुखिया बनाया गया है। फैज हमीद आईएसआई के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं। उन्हें आईएसआई का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। इस बात की जानकारी सेना की प्रेस विंग की ओर से दी गई है। हालांकि इसमे यह नहीं बताया गया है कि आखिर क्यों आईएसआई के मुखिया को बदला गया है।

isi

बता दें कि पाकिस्तान में सेना सबसे ज्यादा प्रभावशाली संस्था है, देश में आजादी के बाद सेना ने तकरीबन 71 वर्षों तक राज किया है। पाकिस्तान में आईएसआई के मुखिया का पद काफी अहम पद है। काफी लंबे समय से आईएसआई पर यह आरोप लगता आया है कि वह भारत पर निशाना साधने के लिए आतंकियों का समर्थन करती है। वह अफगान तालिबानियों और आतंकियों को शरण देती है। यही नहीं पिछले साल आईएसआई पर आरोप लगा था कि उसने मीडिया को मीडिया की आवाज को दबाने की कोशिश की थी, साथ ही देश के आम चुनाव में भी हस्तक्षेप किया था। आईएसआई ने मानवाधिकारों की लिए काम करने वाली संस्थाओं को भी कुचलने की कोशिश का भी आरोप है।

आईएसआई पर पश्तून तहफुज आंदोलन (पीटीएम) के अभियान दबाने का आरोप है। यह ग्रुप सेना द्वारा लोगों पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है, जिसपर आरोप है कि उसे पड़ोसी देश से आर्थिक मदद मिलती है। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल हमीद को को आईएसआई का काफी प्रभावशाली अधिकारी माना जाता है। अपने कार्यकाल के दौरान 2017 में फैजाबाद समझौता तोड़ने में उनकी अहम भूमिका रही थी। उस वक्त प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और इस्लामाबाद की ओर बढ़ने लगे थे, जिसकी वजह से सेना और आम लोगों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।

इसे भी पढ़ें- जानिए विश्व कप में हार के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या कहा इसे भी पढ़ें- जानिए विश्व कप में हार के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या कहा

Comments
English summary
Pakistan sacks ISI chief within 8 months appoints new head.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X