क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1993 ब्लास्ट से लेकर उरी हमले में पाकिस्तान का हाथ, फिर भी इमरान को चाहिए पुलवामा हमले के सबूत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के पांच दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहली बार पब्लिक में आकर दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव पर अपनी बात रखी। इमरान खान ने कहा कि यह उनका 'नया पाकिस्तान' है और हम ऐसी कोई हरकत नहीं करते, जिससे कि दोनों देशों के बीच विवाद बढ़े। पुलवामा हमले को लेकर भारत के आरोपों को नकारते हुए इमरान खान ने कहा कि अगर कोई सबूत है तो पेश करें, हम कार्रवाई करने के लिए तैयार है। हालांकि, यह अलग बात है कि 1993 से लेकर कई बार भारत अपने पड़ोसी देश की दहशतगर्दी के खिलाफ को पाकिस्तान सबूत सौंपे हैं, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं है। यहां तक कि इमरान खान के आने के बाद तो भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसों ने अपनी जड़ें और मजबूत की हैं। आज जिस तरह से पाकिस्तान के पीएम ने सबूत मांगे हैं, तो आपके याद दिला दें कि भारत ने कितनी बार पड़ोसी देश को सबूत दिए हैं...

 इमरान खान को पुलवामा हमले के सबूत क्यों चाहिए?

1993 ब्लास्ट और दाऊद
मुंबई के 1993 सीरियल ब्लास्ट को पाकिस्तान में ही बैठकर दाऊद इब्राहिम ने अंजाम दिया था। 1993 ब्लास्ट के बाद ही दाऊद भारत के लिए मोस्ट वांटेड बन गया था। दाऊद इब्राहिम को छोड़ कर बाकी सभी आरोपियों को 1993 मुंबई सीरियल धमाकों में सजा हो गई, क्योंकि वो इस ब्लास्ट से काफी पहले पाकिस्तान भाग चुका था। भारत ने पाकिस्तान को सारे सबूत सौंप दिए थे, यहां तक कि उसके वो तीन पते भी जिन पर दाऊद के रहने का अंदेशा था। इस हमले जख्म 25 साल के बाद आज भी गहरे हैं, लेकिन पाकिस्तान में बैठे दाऊद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

26/11 के हमले और कसाब
आजाद भारत के सबसे दर्दनाक हमलों में से एक आतंकी हमला जिसने महीनों तक देश की नींदें उड़ा दी थी। 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई के अलग-अलग जगहों पर खून खराबा मचाया था। इस हमले में सभी आतंकी मारे गए थे, लेकिन अजमल कसाब को मुंबई पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया था और उसी ने ही पूरा खुलासा किया था कि वह कैसे पाकिस्तान से अपनी पूरी टीम के साथ समुद्री रास्ते से मुंबई में घुसा था। इस हमले की साजिश अलकायदा सरगाना हाफिज सईद ने रची थी और भारत बयानों से लेकर हमले में मिले सभी सुराग को सबूत के आधार पर पाकिस्तान को सौंपे थे। आज हाफिज सईद इमरान खान के 'नये पाकिस्तान' में खुल्लेआम जम्मू कश्मीर में जिहाद का ऐलान कर रहा है।

पठानकोट और जैश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सबसे पहला अटैक पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुआ था, जिसमें भारत 7 जवानों की मौत हुई थी। इस हमले के तुरंत बाद भारत ने पाकिस्तान को उनके हाथ होने का सबूत सौंपे थे। उस वक्त पाकिस्तान ने सबूतों को लेकर खंडन नहीं किया था। उसके बाद पाकिस्तान की एक टीम भी पठानकोट पहुंकर हमले की जांच की थी। इस दौरान भारत की इंटेलीजेंस एजेंसियों ने पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमला करने वाले आतंकियों की फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट किया था, जिसमें आतंकियों ने सीमा पार पाकिस्तान में अपने परिजनों और अपने आकाओं से बात की थी। पाकिस्तान में उनके आकाओं के मोबाइल नंबर और उनके सीमा पार से आने के सबूत पाकिस्तान के साथ साझा किए गए थे। इस हमले के बाद आतंकियों के जीपीएस कॉर्डिनेट्स, कॉल लॉग्स और ट्रांसक्रिप्टस भी पाकिस्तान को सौंपे गए थे। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ सबूत मिले थे।

उरी और जैश
मोदी सरकार के कार्याकाल में दूसरा बड़ा हमला जम्मू कश्मीर के उरी में हुआ था। 18 सितंबर 2016 को जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैंप आतंकियों ने रात को हमला बोला दिया था, जिसमें देश के 18 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी भी जैश-ए-मोहम्मद ने ही ली थी। भारत ने उरी हमले से जुड़े डिटेल्स पाकिस्तान को सौंपे दिए थे, जिसमें एक हमलावर की पहचान हाफिज अहमद, मुजफ्फराबाद के रूप में की गई थी। उरी हमले के हैंडलर्स के बारे में भी जानकारी पाकिस्तान को सौंपी गई थी, जिसमें मोहम्मद कबीर अवान और बशारत ने इस हमले के हैंडलर का रोल निभाया। इतना सबकुछ होने के बाद भी इमरान खान चाहते हैं कि पुलवामा हमले के बाद भारत उन्हें सबूत दें, ताकि वे दहशतगर्दी के खिलाफ कार्रवाई कर सके। इस बार एक बार फिर पुलवामा हमले के कुछ ही मिनटों के बाद जैश ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, लेकिन इमरान खान कोई इससे कोई लेना देना नहीं है। यह वही, जैश है जो इमरान खान के राज में पाकिस्तान में अपने नए अड्डे बना रहा है।

Comments
English summary
Pakistan's role proved from 1993 Mumbai blast to Uri attack, Imran Khan seeks proof in Pulwama
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X