क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाज शरीफ की हालत गंभीर, अस्पताल के बाहर लगा समर्थकों का जमावड़ा

Google Oneindia News

लाहौर। रविवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत और खराब हो गई। उनकी प्लेटलेट 45 हजार से गिरकर 25 हजार पर आ गई है और सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। नवाज सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बिगड़ती सेहत को देखते हुए अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है। वे उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं, आपको बता दें कि नवाज को बीते शनिवार दोपहर दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद नवाज के भाई शहबाज इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका की गुहार लगाई थी।

नवाज शरीफ की हालत गंभीर

नवाज शरीफ की हालत गंभीर

उन्होंने यहां दायर याचिका में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को इलाज के लिए फौरन जमानत देकर रिहा किया जाए। इसके बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मेडिकल आधार पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था, उनकी जमानत मंगलवार तक जारी रहेगी।

यह पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections 2019: शिवसेना को मिला इन दो विधायकों का समर्थनयह पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections 2019: शिवसेना को मिला इन दो विधायकों का समर्थन

मंगलवार तक शरीफ जमानत पर

मंगलवार तक शरीफ जमानत पर

बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार 'शरीफ के इलाज के लिए गठित चिकित्सा बोर्ड के सदस्य साकिब शफीक ने कहा है कि शरीफ के हृदय की मांसपेशियों के प्रभावित होने पर जटिलता बढ़ गई है, उनके प्लेटलेट की संख्या ऊपर-नीचे हो रही है।। शरीफ इस समय गंभीर इम्‍यून डिसऑर्डर से ग्रसित हैं , 69 साल के नवाज की पार्टी के नेताओं का कहना है कि पूर्व पीएम को जरूरी मेडिकल सुविधाएं नहीं दी जा रही है। नवाज जिस बीमारी से पीड़‍ित हैं उसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्‍यून सिस्‍टम स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है। इस बीमारी के चलते उनका प्लेटेलेट काउंट खतरनाक स्तर तक गिर गया।

नवाज शरीफ का देश छोड़ने से किया इनकार

नवाज शरीफ का देश छोड़ने से किया इनकार

नवाज के बेटे का कहना है कि उन्‍हें जेल में जहर दिया गया है तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने जमानत मिलने के बावजूद इलाज के लिए देश से बाहर जाने से इनकार कर दिया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान सरकार और सेना चाहते हैं कि नवाज को इलाज के बहाने पाकिस्तान से बाहर भेज दिया जाए। इसकी वजह मौलाना फजलुर रहमान के आजादी मार्च को कमजोर करना है। नवाज की पार्टी पीएमएल-एन इस मार्च को समर्थन दे रही है।

मौलाना आजादी मार्च

द न्यूज पाकिस्तान' के मुताबिक, सेना और सरकार चाहते हैं कि नवाज इलाज के लिए विदेश चले जाएं ताकि उनकी लोकप्रियता का लाभ मौलाना आजादी मार्च में न उठा सकें और नवाज इस बात को जानते हैं इसलिए सेहत खराब होने के बावजूद वो देश नहीं छोड़ना चाहते हैं।

यह पढ़ें: जानिए साल 2010 में आए राम जन्मभूमि के फैसले पर क्या बोले पीएम मोदी ?यह पढ़ें: जानिए साल 2010 में आए राम जन्मभूमि के फैसले पर क्या बोले पीएम मोदी ?

Comments
English summary
Pakistan's former Prime Minister Nawaz Sharif's health deteriorated as his blood platelets count reduced from 45,000 to 25,000 followed by breathing problems, days after he was granted bail by two courts on health and humanitarian grounds.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X