क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन कोर्ट से पाकिस्‍तान को झटका, 306 करोड़ वाले हैदराबाद के निजाम के खजाने पर भारत का हक

Google Oneindia News

Recommended Video

Hyderabad के Nizam के खजाने पर India का हक, UK Court से Pakistan को बड़ा झटका | वनइंडिया हिंदी

लंदन। पाकिस्‍तान को हाई कोर्ट ऑफ इंग्‍लैंड एंड से तगड़ा झटका लगा है। बुधवार को कोर्ट ने एक केस में भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हैदराबाद के सांतवें निजाम के 35 मिलियन पौंड यानी 300 करोड़ 68 लाख 70 हजार के फंड्स जो लंदन बैंक में थे, उस पर भारत और उनके दो वंशजों के पक्ष में फैसला दिया थ। कोर्ट ने इस फंड पर पाकिस्‍तान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, निराश पाकिस्‍तान की ओर से कहा गया है कि वह फैसले के सभी पहलुओं का करीब से अध्‍ययन करेगा।

कोर्ट ने लगाई पाक को लताड़

कोर्ट ने लगाई पाक को लताड़

निजाम के वंशज मुकर्रम जांह जो हैदराबाद के आंठवें निजाम हैं उन्‍होंने और उनके छोटे भाई मुफ्फाखाम जांह की तरफ से केस दर्ज कराया गया था। मुफ्फाखाम ने भारत की सरकार के साथ मिलकर पाकिस्‍तान की सरकार के खिलाफ केस लड़ा और संपत्ति पर दावा जताया। लंदन स्थित हाई कोर्ट जिसे रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस के नाम से भी जानते हैं, उसके ज‍स्टिस मार्कस स्मिथ ने फैसला सुनाया। उन्‍होंने कहा, 'हैदराबाद के सातवें निजाम उस्मान अली खान इस रकम के मालिक थे। निजाम के बाद उनके वंशज और भारत इस रकम के दावेदार हैं।' कोर्ट ने पाकिस्तान के दावों को खारिज कर इसे प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया।

क्‍या था सारा विवाद

क्‍या था सारा विवाद

यह सारा विवाद करीब एक मिलियन पौंड की उस राशि पर था जो सन् 1948 निजाम से लेकर में नए देश बने पाकिस्‍तान के हाई कमिश्‍नर ऑफ ब्रिटेन को ट्रांसफर किए गए थे। इस रकम को हबीब इब्राहीम रहीमटूला को ट्रांसफर किया गया था ताकि इसे सुरक्षित रखा जा सके। रहीमटूला ने इस रजामंदी के साथ कि उनके नाम पर आपने जो भरोसा जताया है उसका ध्‍यान रखते हुए इस राशि को सुरक्षित रखा जाएगा। निजाम, उस्‍मान अली खान, जो भारत के बहुत करीब थे उन्‍होंने मांग की कि इस फंड को वापस कर दिया जाए लेकिन नैटवेस्‍ट बैंक ने यह कहते हुए पैसे को रोक लिया था कि जब तक इसका सही अधिकारी नहीं मिल जाएगा, फंड को रिलीज नहीं किया जाएगा।

क्‍यों पाक ने जताया हक

क्‍यों पाक ने जताया हक

हैदराबाद के निजाम की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रहे पॉल हेविट ने कहा, 'हमें खुशी है कि अदालत ने अपने फैसले में निजाम की संपत्ति के लिए उनके वंशजों के उत्तराधिकार को स्वीकार किया है। जिस समय यह विवाद पैदा हुए मेरे मुवक्किल बच्‍चे थे और अब वह 80 वर्ष की आयुक में हैं। उनके रहते इस विवाद का सुलझना किसी सुकून से कम नहीं है।' इस रकम को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच करीब 70 साल से मुकदमा चल रहा था। इस मामले में निजाम के वंशज कहना है कि वर्ष 1948 में हैदराबाद के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के वित्त मंत्रालय का काम संभालने वाले मीर वनाज जंग ने निजाम की इजाजत के बिना लंदन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त बैंक खाते में 10 लाख पाउंड जमा करवाए थे। इसी वजह से पाकिस्तान इस रकम पर अपना अधिकार जमा रहा था।

Comments
English summary
Pakistan's claim on Hyderabad Nizam's 35 million pound fund rejected by UK High Court.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X