क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब इमरान खान ने खुद स्वीकारी घुसपैठ की बात, कहा- ना पार करें LoC

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर (पीओके) के निवासियों को कश्मीरियों को मानवीय सहायता या समर्थन देने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार नहीं करने की चेतावनी दी है। उनसे इस बयान से साफ हो गया है पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में घुसपैठ हो रही है। इमरान खान ने अब खुद ही इसे अप्रत्यक्ष तौर पर स्वीकार किया है। अपने 67वें जन्मदिन पर उन्होंने ट्वीट कर युवाओं को एलओसी पार नहीं करने की चेतावनी दी।

Recommended Video

Imran Khan ने कबूली आतंकी घुसपैठ की बात, बोले-अभी LOC पार ना करें। वनइंडिया हिंदी
'एलओसी पार करना भारत के नैरेटिव को मजबूत करेगा'

'एलओसी पार करना भारत के नैरेटिव को मजबूत करेगा'

इमरान खान ने पीओके के लोगों को ट्वीट कर संबोधित करते हुए लिखा है, मैं कश्मीरियों का गुस्सा समझ सकता हूं, जो 2 महीने से अधिक समय से अमानवीय कर्फ्यू के तहत IOJK (भारतीय कश्मीर) में अपने साथी कश्मीरियों को देख रहे हैं। लेकिन पीओके के किसी भी व्यक्ति का मानवीय सहायता के लिए एलओसी पार करना भारत के नैरेटिव को मजबूत करेगा।

खान ने पीओके के बाशिंदों को यह चेतावनी दी

इमरान खान ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, एक नेरेटिव है जिसमें कश्मीरियों के खिलाफ भारत की क्रूरता को पाकिस्तान द्वारा संचालित इस्लामिक आतंकवाद के रूप में चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है। यह भारत को IOJK में कश्मीरियों के खिलाफ हिंसक उत्पीड़न को बढ़ाने और एलओसी पर हमले का बहाना देगा। एक रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आह्वान पर शुक्रवार को पीओके के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में लोगों ने मुजफ्फराबाद तक मोटरसाइकिल एवं अन्य गाड़ियों की रैलियां निकाली। इस घटनाक्रम के एक दिन बाद खान ने पीओके के बाशिंदों को यह चेतावनी दी है।

पहले भी इमरान ने पीओके के युवाओं को उकसाया था

पिछले महीने पीओके के मुजफ्फराबाद में एक रैली संबोधित करते हुए इमरान ने कहा था, 'मुझे आपके जज्बे का पता है। आप में से कई लोग लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं आज आपसे कहता हूं कि अभी लाइन ऑफ कंट्रोल पर जाने की जरूरत नहीं है। आप लोग तब लाइन ऑफ कंट्रोल जाना जब मैं आपसे जाने को कहूंगा। पहले मुझे यूनाइटेड नेशंस जाने दो और कश्मीर के बारे में दुनिया को बताने दो। बताने दो कि इसका मसला नहीं निकला तो दुनिया भर में इसका असर होगा।

युद्ध में हताहत सैनिकों के परिवार को मिलने वाली मदद को बढ़ाकर किया 4 गुनायुद्ध में हताहत सैनिकों के परिवार को मिलने वाली मदद को बढ़ाकर किया 4 गुना

Comments
English summary
Pakistan PM Imran Khan warned PoK residents, says Don’t cross LoC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X