क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान ने पीओके में युवाओं को उकसाया, सरहद की तरफ जाने के लिए मेरे इशारे का इंतजार करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाक पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में भारत की फौज जो कर रही है, उसका एक भारी रिएक्शन दिखाई देगा। खान ने कहा कि भारत कश्मीर के लोगों पर जुल्म कर रहा है और इससे ना सिर्फ कश्मीर के लोग बल्कि भारतीय मुसलमान भी दहशतगर्दी की तरफ जाएंगे। शुक्रवार को पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में इमरान खान ने रैली में ये बातें कहीं। पाकिस्तान के पीएम ने रैली को जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश बताया।

'मैं होता तो मैं लड़ता'

'मैं होता तो मैं लड़ता'

खान ने रैली में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मेरे साथ अगर वही होता जो कश्मीर में हो रहा है तो मैं लड़ता क्योंकि जिल्लत की जिंदगी से बेहतर है इज्जत की मौत। खान ने कहा कि मुसलमानों पर कश्मीर में जो जुल्म हो रहा है उसे कश्मीर ही नहीं भारत, पाकिस्तान और दुनियाभर के मुसलमान देख रहे हैं। दुनियाभर से मुसलमान इस लड़ाई के लिए आएंगे भी। वहीं उन्होंने रैली में मौजूद युवाओं से कहा कि आप सरहद की तरफ जाना चाहते हैं लेकिन अभी मेरा इशारे का इंतजार करिए।

इमरान खान ने रैली में खुद को कश्मीर का दूत कहकर संबोधित किया। खान ने कहा, कश्मीर के लोगों के लिए उनके दूत के तौर पर दुनियाभर में गया हूं और उनका मुद्दा उठाया है। जल्दी ही फिर यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में मामले को लेकर जाऊंगा और दुनिया को बताऊंगा कि 40 दिन से जानवरों की तरह कश्मीर के लोगों को भारत की फौज ने बंद कर रखा है।

नरेंद्र मोदी ना समझें हम डरते हैं: इमरान

नरेंद्र मोदी ना समझें हम डरते हैं: इमरान

खान ने रैली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लगातार निशाना साधा। खान ने कहा, मोदी आरएसएस से आते हैं जो कि हिटलर को मानने वाली तंजीम है। ऐसे में वो हिटलर की सोच को दिखाते हुए भारत की अल्पसंख्यक आबादी पर जुल्म कर रहे हैं। खान ने कहा, हमने भारत से बातचीत की कोशिश की, उनका पायलट भी वापस कर दिया। इसको उन्होंने कहा कि पाक डर गया लेकिन मोदी जान लें कि हम डरे नहीं हैं। अगर जरूरत पड़ी तो जवाब देंगे।

दुनिया कश्मीर पर ध्यान दे: खान

दुनिया कश्मीर पर ध्यान दे: खान

इमरान खाने इस दौरान दुनिया से भी भारत-पाक संबंधों और कश्मीर को देखने के लिए कहा। खान ने कहा, जो हो रहा है वो जंग की तरफ धकेलने वाले हालात हैं। दुनिया देख ले कि भारत क्या कर रहा है क्योंकि अगर जंग होती है तो इसका असर दुनियाभर पर होगा। इस दौरान पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी रैली में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला।

इमरान खान ने खुलेआम स्वीकार किया, 'उसकी जमीन पर तैयार किए जाते हैं आतंकी'इमरान खान ने खुलेआम स्वीकार किया, 'उसकी जमीन पर तैयार किए जाते हैं आतंकी'

Comments
English summary
pakistan PM Imran khan rally pok Muzaffarabad jammu kashmir narendra modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X